https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 31 मई 2018

विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर कार्यशाला सम्पन्न

रैली निकाल  कर किया जागरूक
अनूपपुर। डी.पी.एम.यू. सभाकक्ष में गुरूवार को तम्बाखू निषेध दिवस पर कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। तम्बाखू निषेध दिवस पर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आर०पी० श्रीवास्तव ने कहां कि तम्बाखू का सेवन मानव जीवन के लिये नुकसानदेय हैें। समाज में ऐसे व्यक्तियों को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता हैं। जन जागरूकता के माध्यम से तम्बाखू से होने वाले नुकसानों

को बता कर नवयुवक पी$ढ़ी को इसके सेवन से रोकना होगा। डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी ने बताया की तम्बाखू के सेवन से कैंसर जैसी लाईलाज बीमारी होती हैं। बीड़ी, सिगरेट के सेवन से फेफडें नष्ट होते हैं। हम सबको मिलकर तम्बाखू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारें में लोगों को जागरूक बनाना चाहियें। तम्बाखू सेवन की लत, आदत घर से शुरू होती है घर का नादान बच्चा जब अपने वरिष्टजनों को नशा करते देखता है तो वह भी नकल करके नशा करना शुरू कर देता हैं। अधिवक्ता  ब्रजेन्द्र सोनी कहां कि हमे यह संकल्प करना है कि हम न तो व्यसन करेगें न समाज में किसी को करने देेंगें तभी तम्बाखू निषेध दिवस की सार्थकता पूरी होगी। तम्बाखू के सेवन पर प्रतिबंध ही एक अच्छा विकल्प होगा जिससे हमारी भावी पी$ढी इससे बच सकेगी।  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी.चौधरी ने अपने वक्तव्य में बताया की भारत वर्ष पूरे विश्व में सबसे ज्यादा तम्बाखू सेवन करने वाला देश हैं। यहा ३० प्रतिशत लोग इसका सेवन करते है। जो हमारे समाज एंव स्वास्थ्य विभाग के लिये चिंता का विषय हैं। जिसमें मुख का कैंसर, फेफडें व लीवर का कैंसर प्रमुख हैं। कार्यशाला के पूर्व ए.एन.एम.टी.सी. छात्राओं के सहयोग से विभाग द्वारा जनजागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। तम्बाकू छोडने के संबंध में शपथ दिलाई गई तथा कोटपा एक्ट के संबंध में जानकारी दी गई।
संगोष्ठी एवं रैली निकालकर किया जागरूक
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जन अभियान परिषद कोतमा द्वारा कटकोना ग्राम में नशामुक्ति एवं स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पंच ,आशा कार्यकर्त्ता ,सी एम सी एल डी पी के छात्र ध्छात्राओं एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही। विकासखंड समन्वयक के द्वारा नशे के विपरीत प्रभावों एवं नशे से होने वाले बीमारिओं के बारे में चर्चा की गई तथा वर्तमान में युवा पी$ढी को नशे की लत से बचाव पर, सामाजिक परिवेश और नशा, गांव में ब$ढती नशे की प्रवृत्ति ,नशा एक अभिशाप विषयों पर आपके एवं उपस्थित सदस्यो द्वारा विचार व्यक्त किए गए। संगोष्ठी में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत खुले में शौच में मुक्तिष् के विषय को भी रखा गया। जिसमे महिलाओ के द्वारा इस विषय पर पूर्ण सहमति प्रदान की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...