https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 25 मई 2018

ट्रेनो से मोबाइल चोरी के दो मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

जीआरपी व रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही
अनूपपुर जीआरपी अनूपपुर तथा रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने चलती ट्रेनो मे यात्रियो का मोबाइल चोरी करने के दो अलग-अलग मामलो में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक 58/2018 धारा 379 मामले में सीडीआर रिर्पोट के आधार पर 24 मई को आरोपी दल ङ्क्षसह पिता लीला ङ्क्षसह उम्र २३ वर्ष निवासी चौघड़ा थाना मनेन्द्रगढ़ को पकडा गया जिसके पास से एक मोबाइल फोन कीमत 7500 रूपए को जब्त करते हुए पूछताछ की गई जिस पर उसने उक्त मोबाइल संजय बंसोड पिता राम प्रसाद उम्र 40 वर्ष निवासी लालपुर मनेन्द्रगढ़ से 4600 रूपए में खरीदना बताया। पतासाजी के दौरान संजय को गिरफ्तार किया गया जिसने उसने रेलवे स्टेशन कोतमा से चोरी करना एवं दल सिंह को बेचना स्वीकार किया तथा मिले पैसे से 500 रूपए बचाना तथा शेष खर्च होना बताया , जिस पर पुलिस ने बचे हुए पैसे को जब्त करते हुए दोनो आरोपी को धारा 379/411 के तहत कार्यवाही की गई।
दूसरे मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं अपराध क्रमांक 59/2018 धारा 380 के मामले में प्राप्त सीडीआर रिर्पोट के आधार पर शासकीय रेल पुलिस चौकी अनूपपुर व रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने 24 मई को ही पतासाजी करने पर आरोपी रूपलाल केवट पिता जगदीश केवट उम्र २२ वर्ष निवासी मेन रोड बिजुरी को पकडा गया जिसके पास से एक मोबाइल कीमत 17790 को जब्त किया गया। पूछताछ करने पर उक्त मोबाइल को लोकनारायण उर्फ पप्पू तिवारी पिता लखन लाल तिवारी उम्र 29 वर्ष निवासी कटकोना थाना बिजुरी से 4500 रूपए में खरीदना बताया तब लोकनारायण की पतासाजी पर उसे पकडते हुए पूछताछ की गई जिस पर उसने चिरमिरी कटनी पैसेंजर से चोरी करना एवं रूपलाल को बेचना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने दोनो आरोपी के खिलाफ 380/411 के तहत गिरफ्तार किया गया तथा उक्त सभी आरोपियो को न्यायालय अनूपपुर में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में जीआरपी चौकी अनूपपुर से उप निरीक्षक बृजेन्द्र मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक शेख जुम्मन, आरक्षक अमोल सिंह एवं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक आरपी ङ्क्षसह, उप निरीक्षक आर.एस. मिश्रा एवं प्रधान आरक्षक एसबी प्रसाद शामिल रहे।
टिकट लेते यात्री का पर्स चोरी, आरोपी गिरफ्तार
एक अन्य मामले में फिरोज अली पिता साकीर शाह उम्र 25 वर्ष निवासी मोहतरा थाना गोहपारू शहडोल जो कि २४ मई को बिजुरी रेलवे स्टेशन में टिकट लेते समय पर्स चोरी हो गया जिसमें 2 हजार रूपए नगद सहित आधार कार्ड, एटीएम एवं अन्य दस्तावेज थे जिस पर उसके पता करने पर एक यात्री द्वारा रामबाई बसोर पिता गुला बसोर निवासी लालपुर मनेन्द्रगढ़ द्वारा चोरी कर बिजुरी बाजार की ओर जाना बताया, जिसे पकडते हुए स्टेशन में तैनात आरपीएफ स्टॉफ एवं महिला सफाई कर्मचारी के साथ अनूपपुर आकर रिपोर्ट किया गया। जिस पर 24 मई को पूछताछ पर उसने अपना जुर्म स्वीकार की जिसके पास से चोरी गया पर्स एवं समस्त समान जब्त कर उसके खिलाफ धारा 379 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...