https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 16 मई 2018

कपिलधारा में पात्र को बनाया अपात्र, मामला पुष्पराजगढ़ जनपद का

सीएम हेल्पलाईन की शिकायत की उडाई गई धज्जियां
अनूपपुर  जनपद पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत जीलंग ग्राम नांदपुर में कपिलधारा योजना का लाभ पाने जहां आवेदिका के आवेदन को अमान्य कर दिया गया, जिसके बाद ३० मई २०१७ को प्रार्थी शकुंतला दुबे ने इसकी सीएम हेल्प लाइन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। वहीं शिकायत के बाद 22 जुलाई 2017 को प्रार्थी का कपिलधारा निर्माण कार्य स्वीकृत कर दिया गया एवं अत्याधिक बारिश होने के कारण कार्य स्थल तक निर्माण सामग्री नही पहुंचने की बात कह बरसात के बाद कार्य प्रारंभ किए जाने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद 12 मई 2018 को जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सीईओ द्वारा शिकायतकर्ता को संपन्न व्यक्ति की बात कह ग्राम पंचायत किरगी में निवास करने की बात कह लाभ से आपत्र कर योजना अस्वीकृत कर दिया गया।
जनपद सीईओ से मांगा संपन्नता का प्रमाण पत्र
प्रार्थी शकुंतला दुबे ने सीएम हेल्पलाईन में 27 अप्रैल को जनपद सीईओ द्वारा डाली गई झूठी जानकारी से आहत होकर जनपद सीईओ को आवेदन देते हुए संपन्नता प्रमाण पत्र की मांग की, जिसमें शकुंतला दुबे ने अपना एवं अपने पति का खाता क्रमांक भी दर्शा दिया है। एक ओर जनपद पंचायत में कई संपन्न व्यक्तियो के नाम बीपीएल मे शामिल होने पर अब तक उनके नाम बीपीएल से हटाने की कार्यवाही नही की गई। प्रार्थी ने बताया कि ग्राम पंचायत जींलग में मुख्यमंत्री योजना आवास से कर्ज लेकर दो कमरे का पक्का मकान तो बना लिया पर उस जगह में खेती कर अपना जीवन निर्वहन करने के लिए कपिलधारा योजना के लिए पात्र होने पर भी अधिकारियो की उदासीनता के कारण आपात्र कर दिया गया।
बिना पानी बंजर हो रही भूमि
कृषि को लाभ का धंधा बनाने के उद्देश्य से एक ओर प्रदेश शासन द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ बनाने अनेको योजनाओ के माध्यम से प्रयासरत है। वहीं दूसरी ओर जनपद में बैठे अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए सीएम हेल्पलाईन की शिकायत को अनदेखा कर योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाता है। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि बिना पानी के मेरी भूमि बंजर होती जा रही है। जिससे वे अपने खेतो में कृषि कार्य करने से वंचित है।
कपिलधारा योजना का लाभ पाने भटक रही प्रार्थी
ग्राम पंचायत जीलंग के ग्राम नांदपुर में आवेदिका शकुंतला दुबे ने बताया कि कपिलधारा कूप योजना का लाभ पाने के लिए उन्हे दर दर भटकाया जा रहा है। वहीं 30 मई 2017 को शिकायत दर्ज करवाने के उपरांत 22 जुलाई को कपिलधारा कूप स्वीकृत होने की बात अपडेट कर दी जाती है तथा बरसात के बाद निर्माण सामग्री पहुंचा निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिए जाने की बात कह गुमराह किया जाता रहा है। वहीं अब प्रार्थी अपनी बिना पानी के कृषि योग्य भूमि पर कृषि कर पाने में असमर्थ है। जिससे उनकी  जमीन बंजर होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ रहा है।


सचिव ने अब तक नही दी जानकारी
9 मार्च 2018 को प्रार्थिया शकुंतला दुबे ने ग्राम पंचायत जीलंग के सचिव को लिखित आवेदन देते हुए जानकारी चाही गई की कपिलधारा कूप का कार्य स्वीकृत होने के उपरांत किस कारण से निर्माण कार्य प्रारंभ नही हो सका लेकिन इस पर आज दिनांक तक मुझे इस संबंध में सचिव द्वारा किसी तरह की जानकारी उपलब्ध नही कराई गई।
प्रार्थी ने निष्पक्षता से जांच कर लाभ देने की कि मांग

ग्राम पचायत जींलग के ग्राम नांदपुर में खसरा नंबर 230/2 कुल रकवा 0.476 स्व अर्जित भूमि जिसमें सीएम आवास योजना के तहत मकान बना हुआ है। मनरेगा की गाईड लाइन के अनुसार कपिलधारा कूप अधिकतम ढाई एकड़ या उससे कम वालो को इस योजना का लाभ दिया जाता है। मनरेगा की गाइड लाइन की छाया प्रति जिस दिनांक को सीएम हेल्पलाइन में आवेदन किया गया उसके कुछ दिनों पूर्व मुझे प्राप्त हो गई थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद भी आज दिनांक तक कूप का कार्य प्रारंभ नही किया जा सका। जिस पर प्रार्थी ने उच्चाधिकारियो से निष्पक्ष जांच की मांग की है। जिसमें बरसात का समय फिर वापिस आने के वजह से मेरी समस्या की तत्काल कार्यवाही करवाए जाने की उच्चाधिकारियो से मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...