https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 27 मई 2018

नही हो पा रहा सीएम हेल्प लाइन सेवा मे शिकायतो का निराकरण

भालूमाडा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आम आदमी की शिकायतो के निराकरण करनेे प्रदेश में सीएम हेल्प लाइन सेवा टोल फ्री नंबर १८१ पर शिकायत कर राहत पाने की जिले में लंबी कतार लगी हुई है। जहंा शिकायते तो दर्ज की जाती है, लेकिन शत प्रतिशत शिकायतो का निराकरण बिना जांच कराए ही अंतिम निराकरण मानते हुए बंद कर दी जाती है। जिसमें १८ मई को एक छात्र द्वारा सीएम हेल्प लाइन मे शिकायत दर्ज कराई थी जिसका शिकायत क्रमांक ५९४५२५८ है। छात्र ने बताया कि उसने जून २०१७ मे कोतमा महाविद्यालय से परीक्षा दी थी, जिसमे उसके अंक सूची मे गणित विषय के नंबर नही चढाए गए थे। जिसके बाद छात्र द्वारा २ से ३ बार शिकायत की गई और अधिकारियो के निर्देशानुसार अपने दस्तावेज संबंधित विश्वविद्यालय रीवा में भी जमा कर दिए थे, लेकिन शिकायत को बिना जांच किए ही बंद कर दिया गया। जिसके बाद से छात्र लगातार अपने भविष्य को लेकर चिंतत है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...