https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 30 मई 2018

पीएम आवास योजना की दूसरी किश्त पाने भटक रहा हितग्राही

अनूपपुर नगर पालिका प्रषासन की लापरवाही के कारण जहां नगर के वार्ड क्रमांक 15 पुरानी बस्ती ने निवास करने वाले हीरालाल कहार पिता गणेष कहार प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत होने के बाद जहां जनवरी 2017 में प्रथम किष्त के दी गई। जिसके बाद से अब तक डेढ वर्ष बीत जाने के बाद दूसरी किष्त उसके खाते में नही आने के कारण हितग्राही लगातार नगर पालिका के चक्कर काट परेशान हो रहा है। जहां हितग्राही हीरालाल कहार ने बताया कि पीएम आवास योजना के द्धितीय किश्त के लिए वह नपा के कर्मचारियो से संपर्क करता आ रहा है। जहां उसे सिर्फ बजट नही आने की बात कह वापस कर दिया जाता है। वहीं हितग्राही ने पीएम आवास स्वीकृत के बाद अपना कच्चा मकान तोड दिया था जिसके बाद से अब पीएम आवास योजना की दूसरी किष्त नही मिल पाने के कारण वह झोपडी बनाकर अपने परिवार के साथ निवास कर रहा है, जहां कुछ दिनो पहले झोपडी में सोते समय उसकी पत्नी को सर्प ने काट लिया था, जिसके बाद उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। वहीं हितग्राही लगातार दूसरी किष्त पाने के चक्कर में नगर पालिका के चक्कर काट रहा है, जहां से उसे सिफ निराषा ही हाथ लग रही है। वहीं हितग्राही हीरालाल ने जिला प्रशासन से बरसात के पूर्व ही पीएम आवास योजना की दूसरी किष्त जल्द दिलाए जाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...