https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 28 मई 2018

पुष्पराजगढ़ में ५० हितग्राहियो को बकरी पालन हेतु वितरित की गई बकरी

अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत हर्राटलो के ग्राम फर्रीसेमर दमगढ में 27 मई को एकीकृत आदिवासी परियोजना विभाग पुष्पराजगढ़ द्वारा आदिवासी उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता योजना अंतर्गत बकरी पालन हेतु मेले का आयोजन कर ५० से ५५ हितग्राहियो को बकरी और बकरा  वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमति सिंह, जनपद पुष्पराजगढ़ अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, म.प्र. अर्धघुमक्कड विमुक्त अभिकरण सदस्य नावल नायक, हर्रा टोला सरपंच  एत पुष्पराजगढ़ एसडीएम बाला गुरू के सहित परियोजना अधिकारी आनंदमणि मिश्रा, पशुचिकित्सक डॉ. एस. पी. पांडेय सहित ज्ञान चंद जायसवाल, मनोहर सिंह, सुनील गुप्ता, बृजेन्द्र सोनवानी उपस्थित रहे। वहीं इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक हितग्राहियो द्वारा अपनी पसंद की बकरी का क्रय किया गया, जिसमें पशु चिकित्सक द्वारा बकरी का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत ही बकरी वितरित की

गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पिकनिक मनाने अमरकंटक गया युवक की रामघाट में डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट में स्नान करते समय जिले के पिपरिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास विश्वकर्मा की डूबने से मृत्यु हो गई। विक...