https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 17 मई 2018

आवारा मवेशियो के जमघट से नगरवासी परेशान

कोतमा। नपा कोतमा क्षेत्र अंतर्गत वार्डो एवं मुख्य मार्गो मे आवारा मवेशियो के जमघट से दुर्घटनाओ की आशंका बनी हुई है। जहां कई बार दो पहिया वाहन चालक रात के अंधेरे मे सड़क पर खडे मवेशियो से टकरा दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है। वहीं नपा प्रशासन द्वारा मुख्य मार्गो में जमघट लगाए मवेशियो से नगर के लोगो को निजात दिलाने के लिए उन्हे कांजी हाउस मे बंद करने की दिशा मे कोई पहल नही कर रहे है। इतना ही नही आवारा मवेशियो की धमाचौकडी से कई वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त होकर चोटिल हो जाने के बाद भी प्रशासन ठोस कार्यवाही नही कर रही है। नगर के सब्जी मंडी, आजाद चौक, गांधी चौक, रेलवे स्टेशन चौक, मुखर्जी चौक, बस स्टैण्ड, विकास नगर, भालूमाड़ा रोड, कदमटोला सहित कई स्थानो मे आवारा मवेशी को जमघट लगा रहता है। जहां पर नपा इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुलिया में बही कार, पूरा परिवार था अंदर, पत्नी का शव बरामद

 कलेक्टर ने शैक्षिक संस्थानो मैं 2 दिन का अवकाश किया घोषित  अनूपपुर। जिले में भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रीवा-अमरकंटक...