https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 16 मई 2018

फांसी के फंदे पर तडप रही मां को 8 वर्षीय पुत्र ने हंसिया से फंदा काट बचाई जान

अनूपपुर  कोतवाली थाना अंतर्गत 15 मई को वार्ड क्रमंाक 13 में एक 8 वर्षीय बालक ने फांसी पर झूल रही अपनी मॉ को हसिया से फंदा काट कर बचाया। जहां आसपास के लोगो ने गंभीर हालत में महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार 15 मई की सुबह 9 बजे 45 वर्षीय महिला प्रेमिया कोल ने अज्ञात कारणों में अपने ही घर में साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई। जहां अपनी मां को फांसी के फंदे पर झूलता देख घर में खेल रहे 8 वर्षीय बच्चे ने अपनी मां के पैर को अपने कंधे से टिका सहारा दिया रहा तथा बहन को आवाज लगाकर बुलाया तथा बहन के आने पर उसकी मदद से फंदे को हसिया से काट अपनी मॉ की जान बचाई। इस बीच प्रेमिया कोल जमीन पर गिर बेहोश गई। जहां आसपास के लोगों को पुत्र ने सूचना दी तथा उनकी मदद से मां को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं महिला के पति फगुना कोल का कहना है उसकी पत्नी के फांसी लगाने का कारण उसे पता नही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...