https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 27 मई 2018

आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, तीन शव हुए राख

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम अतरिया के जंगल में पालतू पशुओ को चराते समय आकाशीय बिजली गिरने से 26 मई की दोपहर तीन लोगो की मौके पर मौत हो गई, वहीं शव पूरी तरह राख हो गए। जिनमें एक ही परिवार के दो लोग सम्मिलित रहे। जानकारी के अनुसार थाना करन पठार अंतर्गत ग्राम अतरिया में   निवास करने वाले चंद्र सिंह पिता फूल सिंह उम्र 30 वर्ष, नरेन्द्र सिंह पिता ओमप्रकाश सिंह उम्र 19 वर्ष जो कि गाय एवं घोडे को चराने गए हुए थे। जबकि बुधराम पिता गिरवर मांझी उम्र 35 वर्ष मछली पकड रहा था इसके साथ एक अन्य व्यक्ति घनश्याम सिंह भी था। जहां अचानक आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो हुई जिस पर सभी लोग पास ही बनी केशा सिंह की खेत में बनी झोपडी में छिप गए। वहीं ज्यादा बदल के अधिक गरजने को देख घनश्याम सिंह झोपडी से भाग किसी अन्य जगह चला गया, तभी अचानक आकाशीय बिजली झोपडी में गिर गई जिससे झोपडी में छिपे तीन लोगों का शव राख में बदल गया। जहां सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने स्थल निरीक्षण कर पंचनामा तैयार करते हुए पूरी तरह से जलकर राख हो चुके शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया जहां शव को बोरे में भरकर अस्पताल तक ले जाया जा सका। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...