https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 26 मई 2018

पुलिस अधीक्षक ने अपराध के संबंध में ली पुलिस अधिकारियो की बैठक

अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट संभागार में पुलिस महानिरीक्षक आईपी कुल श्रेष्ठी एवं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने जिले के राज पत्रित पुलिस अधिकारियो एवं थाना एवं चौकी प्रभारियो की अपराध गोष्ठी ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के अच्छे कार्यो का जिक्र करते हुए थाना जैतहरी के अपराध क्रमांक 127/18 धारा 302 में थाना प्रभारी दिलीप दाहिया एवं एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग को बधाई दी तत्पश्चात अनूपपुर के नवागत एसडीओपी एसएन प्रसाद एवं निरीक्षक रामेश्वर वैश्य का स्वागत किया गया। इसके बाद आगामी आने वाले त्यौहारो एवं किसान आंदोलन को मद्देनजर रखते हुए अपने अपने थाना क्षेत्रों में होटल, लॉज, राजकीय सीमाएं, एसंदिग्धों की चेकिंग, पेट्रोलिंग, गस्त में विशेष सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिए गए एवं लंबित गंभीर अपराध, लंबित प्रकरण, एससीएएसटी एक्ट एवं सीएम हेल्प लाईन, महिला हेल्प लाईन की शिकायतो एवं लंबित मामलो कि थानावार समीक्षा कर त्वरित निराकरण हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए। अपराध गोष्ठी के दौरान शहडोल जोन के पुलिस महानिरीक्षक आईपी कुलश्रेष्ठ द्वारा आगामी त्यौहारो एवं किसान आंदोलन को मद्देनजर रखते हुए अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुख्य स्थानों एवं सम्पर्ण बल एवं सुरक्षा इंतजाम के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर एवं उनका विडियों रिकार्डिंग व थाना क्षेत्र में शाम से मध्य रा़ित्र तक वाहन चेकिंग, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही, तेज गति से वाहन चलाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध शराब बिक्री, सट्टा-जुआ, गांजा एवं पशु तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए एवं बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने हेतु समुचित सुरक्षा व्यवस्था जिसके अंतर्गत स्कूलो की चेकिंग, सीसीटीव्ही कैमरों पर नजर, रात्रि गश्त नियमित रूप करेगे। बैठक में कलेक्टर अनुग्रह पी द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो से रूबरू हुई तथा अपना मोबाइल नंबर देते हुए किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल देने को कहा गया एवं सभी को एक साथ सामंजस्य बनाकार काम करने की आग्रह के साथ आगामी आने वाले त्यौहारो एवं किसान आंदोलन के मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए। 

अपराध गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, कोतमा एस. एन. प्रसाद, पुष्पराजगढ़ मलखान सिंह, मुख्यलिपिक आर.आर.एस. धुर्वे, रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते, डीएसबी प्रभारी जितेन्द्र सिंह, समस्त थाना चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त स्टॉफ  उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...