https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 26 मई 2018

अखिल भारतीय किसान करेगी 29 को विशाल धरना प्रदर्शन

अनूपपुर अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा 29 जून की दोपहर 12 बजे इंदिरा तिराहे में विशाल धरना प्रदर्शन कर आमजन को संबोधित करेगे। किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष जनक राठौर ने बताया कि देश के किसानो को कमर तोड मेहनत के बाद स्वयं ही भूखे पेट सोने को विवश है। लगातार प्राकृतिक प्रकोपो व मौसम की मार को झेलने के बाद किसानो को मिलने वाली सबसीडी में लगातार कटौती की जा रही है साथ ही यूरिया सहित अन्य खाद्य पदार्थो की कीमतो में लगातार वृद्धि से किसान लगातार बदहाल होते जा रहे है। जिसको लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने अपनी मांगो में स्वामीनाथ कमीशन की रिपोर्ट को पूरी तरह से लागू कर कृषि उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य, लागत मूल्य को दो गुना करने, किसानो को सरकारी, सहकारी निजी बैंको तथा सूदखोर, महाजनो सहित सभी ऋण को माफ करने, महिला पुरूष, खेत मजदूरो एवं ग्रामीण दस्तकारो को 60 वर्ष की आयु पर 10 वर्ष पेंशन देने, प्रगतिशील भूमि सुधार लागू हो तथा 8 डिसमिल जमीन ग्रामीण ग्रह विहीनो को निर्माण के लिए आवंटित करने व जिन्हे पट्टे दिए गए है उन्हे कब्जा दिलाने, केन्द्र एवं राज्य सरकार संयुक्त रूप से किसानो को बीज, खाद एवं कीटनाशको के सबसिडी दिलाने, जिले में सिंचाई की समुचित व्यवस्था हेतु स्टॉप डैम, डायवर्सन नहर निकाल कर लिफ्ट ऐरिगेशन के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था करने, किसानो का बकाया बिजली माफ किए जाने तथा उनके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण बनाकर सख्ती से विद्युत वसूली कार्यवाही पर रोक लगाने, वन अधिकार कानून के तहत बन रहे विद्युत बिल की वसूली कार्यवाही पर रोक लगाए जाने, मोजर वेयर कंपनी की प्रभावित गांव के विस्थापित किसानो को पुनर्वास नीति का पालन किए जाने व उनको नौकरी दिलाए जाने, म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी चचाई में नेशनल सिक्योरिटी सर्विस कैम्प चचाई के अंतर्गत प्राइवेट सुरक्षा सैनिक के पद पर वर्ष 2014 से कार्यरत जिन लोगो का भुगतान दिलाने, जिले के अंदर निर्माण कार्यो में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने एवं गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य पर रोक लगाने आदि मांगो को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...