https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 19 मई 2018

बोल्डर व गिट्टी का अवैध परिवहन करते ५ ट्रैक्टर जब्त, खनिज विभाग ने की कार्यवाही

अनूपपुर। कोतमा क्षेत्र अंतर्गत रेत व गिट्टी का अवैध करने की लगातार शिकायत के बाद खनिज विभाग ने १९ मई को कलेक्टर के निर्देशन पर कार्यवाही की गई। कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम डोंगरियाखुर्द, अर्जुनघाट तथा नागराबन्ध में बोल्डर तथा गिट्टी के अवैध परिवहन करते ५ ट्रेक्टर को जब्त करते हुए 
सभी वाहन चालको के खिलाफ मध्य-प्रदेश गौड खनिज अधिनियम १९९६ की घारा ५३ के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण बना कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं पांचो ट्रैक्टर को बिजुरी थाने के सुपुर्द खड़ा करवाया गया।
बोल्डर व गिट्टी के अवैध परिवहन में ५ ट्रैक्टर जब्त
खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि खनिज पदार्थो की अवैध उत्खनन व परिवहन की लगातार शिकायत मिलने के बाद १९ मई को कोतमा क्षेत्र के निरीक्षण में ग्राम डोंगरियाखुर्द, अर्जुनघाट तथा नागराबन्ध में खनिज के अवैध परिवहन करते ५ टै्रक्टर जब्त किए गए है। जिनमें ग्राम अर्जुनघाट में ३ ट्रैक्टर जिनमें ट्रैक्टर क्रमांक एमपी १८ एए ३४७२, एमपी एए ५८९८ एवं बीआर २४ जी  ९११८ मे अवैध बोल्डर तथा ग्राम डोंगरियाखुर्द एवं नागराबन्ध में दो बिना नंबर के ट्रैक्टर में गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया है।
खनिज अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही

खनिज पदार्थो के अवैध परिवहन पर जहां खनिज विभाग ने टीम गठित कर निरीक्षण किया जा रहा था, जहां कोतमा क्षेत्र में बोल्डर एवं गिट्टी के अवैध परिवहन करते हुए पांच ट्रेक्टर को रोकते हुए चालको से वाहन मे परिवहन किए जा रहे गिट्टी व बोल्डर से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां चालको द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही करया गया, जिसके बाद वाहनो को जब्त कर कार्यवाही की गई। वहीं इस कार्यवाही में खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य सहित होमगार्ड के सैनिक राधू सिंह, मेजर सुमन, मुन्ना लाल तथा संभर सिंह शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...