https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 31 मई 2018

8 दिनो से हडताल पर बैठे वन कर्मचारियों से मिलने पहुंचे डीएफओ

अपनी मांग को मनमाने 5 कर्मचारियों ने प्रारंभ किया भूख हडताल

अनूपपुर मध्यप्रदेश वन अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपनी १९ सूत्रीय मांगों को लेकर बीते ८ दिवस से जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा तिराहे के पास अनशन पर बैठे है, वहीं जिले भर वन अधिकारियो एवं कर्मचारियो के हडताल पर बैठे होने के कारण वन विभाग के विभिन्न कार्य पूरी तरह प्रभावित है जिनमें वनों की सुरक्षा, तेंदुपत्ता संग्र्रहण, वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा एवं शिकार की घटनाओं की संभावना बढी हुई है। जहां 8 वें दिन वन मंडलाधिकारी जाम सिंह भार्गव ने 30 मई बुधवार की दोपहर अनशन स्थल पर पहुंच वन कर्मचारियों के साथ बैठ उनकी जायज मांगों को सरकार तक शीघ्र भेजे जाने का आश्वसन दिया। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष ए.के. निगम के साथ वनमंडल के परिक्षेत्र अधिकारी/सहायक परिक्षेत्र अधिकारी, वनपाल एवं वनरक्षक उपस्थित रहे। वही मांगो को पूरा नही किए जाने पर संघ के पदाधिकारियों जिसमें जिलाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह, एस.के.तिवारी, प्रदीप उपाध्याय, नफीस अंसारी एवं रामनरेशन पटेल ने 31 मई गुरुवार से अनसन स्थल पर भूख हडताल प्रारम्भ कर दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...