https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 28 मई 2018

अमरकंटक में ३ को आधुनिक सुविधाओं के साथ होगा दंत चिकित्सा

हितकारिणी दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं योगीराज स्वामी सीताराम दास ट्रस्ट का संयुक्त प्रयास

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित योगीराज स्वामी सीताराम दास महाराज ट्रस्ट एवं हितकारिणी दंत चिकित्सा महाविद्यालय (अस्पताल) जबलपुर के संयुक्त प्रयास से वनांचल के मध्य रहने वाले ग्रामीणों को नि:शुल्क दांतों की आधुनिक चिकित्सा प्राप्त होगी। दांतों से संबंधित आंशिक इलाज मोबाइल डेन्टल वेन में हो जाएगी। गंभीर दांतो का उपचार जबलपुर में नि:शुल्क अमरकंटक से भेजकर किया जाएगा। दंत चिकित्सा शिविर प्रत्येक महीने के पहले रविवार को निरंतर आयोजित होगा। इस शिविर का शुभारंभ डीन डॉ.टी. चन्द्रशेखर (हितकारिणी दंत चिकित्सालय, जबलपुर) द्वारा संपन्न होगा। दंत चिकित्सा की व्यवस्था आसपास ८० किमी में नही है। इस शिविर के माध्यम से गरीब आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में दंत चिकित्सा स्वास्थ्य लाभ निरंतर मिलता रहेगा। आधुनिक चिकित्सा डेन्टल चेयर सहित मोबाइल वैन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...