घर में सो रही वृद्धा के सर पर घन से
वार कर उतारा मौत के घाट

अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत
ग्राम बेंदी जीराटोला में निवास करने वाली
७० वर्षीय वृद्धा जगोतिन बाई पति हजारी सिंह की हत्या २९ दिसम्बर २०१७ की रात सोते
समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा किए जाने की सूचना १ जनवरी २०१८ को नेपाल सिंह पिता जगह
सिंह गोंड उम्र ३१ वर्ष ने थाने थाने पहुंच कर की। जहां सूचना मिलते ही मौके पर
पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण
किया जहां मृतिका के सर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौत का कारण होना पाया तथा
अज्ञात अपराधी के खिलाफ धारा ३०२, २०१ के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई।
नाबालिग बच्ची की वीडियो से पुलिस हुई
गुमराह
विवेचना के दौरान जहां पुलिस को एक
वीडियो मिला, जिसमें पडोस में रहने वाली नाबालिग बच्ची ने इस हत्या का आरोप अपने पिता एवं
उनके एक साथी पर लगाते देखा गया। जिस पर पुलिस ने नाबालिग के पिता व उसके एक साथी
को पकड पूछताछ की गई, लेकिन पूछताछ दोनो निर्दोष पाए गए। जिसके बाद पुलिस इस वीडियो को बनाने वाले
के बारे में पता किया, जहां वीडियो आरोपी के १० वर्षीय पुत्र द्वारा बनाया जाना पाया गया, जिसमें बच्चे ने खेल
खेल में बच्ची से यह बोलवाकर वीडियो रिकार्डिंग की गई थी।
जादू टोना की शंका पर जान से मारने बनाई
थी योजना
नाबालिग बच्ची से वीडियो बनाने वाले का
पता चलने के बाद पुलिस अधीक्षक सुनील
कुमार जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के निर्देशन एवं एसडीओपी
पुष्पराजगए़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम रामनाथ आर्मो सहित
पुलिस टीम बनाई गई, जहां पुलिस को हत्या की आशंका बच्चे के पिता नाहर बैगा पिता बजरू बैगा उम्र ५०
वर्ष पर गई, जिसके बाद पुलिस ने नाहर बैगा को गिरफ्तार कर सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जिस
पर नोहर बैगा ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि जागोतिन बाई सोधन थी जो
जादू टोना करती थी। जिसके कारण मेरी एक
बच्ची की मौत तथा जगोतिया बाई के देखने पर उसकी गाय एवं बछडा खूल की लेट्रिंग करने
लगे तथा गाय का दूध सूख गया। जहां उसने जगोतिया बाई को जान से खत्म करने की मन बना
लिया था।
लोहे के घन से सर पर वार कर की हत्या
आरोपी नाहर बैगा पिता बजरू बैगा ने
बताया कि २९ दिसम्बर २०१७ की रात्रि लगभग १२ व १ बजे के बीच अपने घर से लोहे का घन
लेकर जगोतिन बाई के मकान की परछी के पीछें निर्माण के लिए रखे ईट का सहारा चढ़कर
परछी तक पहुंचा जहां जगोतिन बाई परछी में ही सो रही थी। जिसके बाद मैने उसके सर पर
लोहे की घन से उसके सर पर वार हत्या कर दी तथा घर पहुंचकर लोहे का घन अपने घर
पहुंच छिपा दिया था। जिसे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए लोहे की घन जब्त
किया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने पर थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम रामनाथ आर्मो, उप निरीक्षएक एमबी
प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक अकबर खान, जयबली सिंह कुशराम, प्रधान आरक्षक भैरव सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें