https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 9 मई 2018

अध्यापक संवर्ग की लंबित मांगो के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। अध्यापक संवर्ग की लंबित मांगो को लेकर आजाद अध्यापक संघ जिला इकाई द्वारा ८ मई को संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी को ६ सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। वहीं ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अध्यापको की उनकी समस्याओ को लेकर कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया किन्तु आज दिनांक तक हमारी समस्याओ पर कोई ध्यान नही दिया गया, वहीं अध्यापको द्वारा अपनी मांगो में जिले अंतर्गत कार्यरत अध्यापक संवर्ग का मानदेय माह की पहली तारीख को भुगतान किए जाने, एनपीएएस की कटौती का पास बुक संधारित किए जाने, जिला पंचायत में परिक्षण के लिए जमा सेवा पुस्तिका परिक्षण उपरांत संकुलो को वापस किए जाने एवं संकुल प्राचार्य को इस कार्य के लिए प्राथमिकता से करने के लिए निर्देशित किए जाने, मृत अध्यापको का एनपीएस की राशि उनके अश्रितो को तत्काल भुगतान किए जाने, संकुलो में लंबित समस्त प्रकार के एरियर्स का भुगतान किए जाने, छठवें वेतनमान की प्रथम किश्त का भुगतान मई 2018 तक किए जाने के आदेश है जिसे अतिशीघ्र प्रदान किए जाने संबंधी मांगो को रखा गया। वहीं ज्ञापन सौपने वालो में प्रांतीय संगठन मंत्री रंजीत विक्रम सिंह, जिलाध्यक्ष विश्वासराज शुक्ला, जिला मिडिया प्रभारी संजय शुक्ला, दशरथ बुनकर, प्रकाश गौतम, राम विनोद पयासी, रावेन्द्र सिंह, रमेश सोनकर, धीरेंद्र चतुर्वेदी, रामभुवन शुक्ला सहित सैकडो की संख्या में अध्यापक उपस्तित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...