रैली निकाल बताए बचाव के तरीके एवं लक्षण
अनूपपुर। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर
नागरिकों को जागरूक करने के लिए नपा अनूपपुर सभागार मे जागरूकता कार्यक्रम का
आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे नपाध्यक्ष
रामखेलावन राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. पी. श्रीवास्तव, मुख्य नपाधिकारी आशीष शर्मा, मलेरिया अधिकारी डॉ.
अरुणेंद्र सिंह, टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस. बी. चौधरी, डॉ. बी. डी. अंसारी, साजिद खान एवं कुष्ठ रोग सलाहकार डॉ. शिवेंदर सहित आमजन
उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरपी
श्रीवास्तव ने बताया की तेजी से बुखार आना, सिर दर्द, आंखो, मांसपेशियों, जोड़ो मे दर्द, शरीर मे चकते निकलना, उल्टी, भूख न लगना आदि डेंगू के लक्षण हो सकते हैं। ऐसा होने पर ज्यादा से ज्यादा तरल
पदार्थ ले, बुखार होने पर पैरासेटामॉल एवं पूर्ण आराम
ले। नपाध्यक्ष श्री राठोर ने बताया कि डेंगू से प्रतिरोध का सर्वोत्तम उपाय है। इस
पनपने ही न दिया जाए। छत एवं आसपास पानी को एकत्रित न होने दे। सोते समय मच्छरदानी
का प्रयोग करे। मुख्य नपाधिकारी श्री शर्मा ने कहा कि घर के आसपास पानी का जमाव न
होने दे, अगर ऐसी कोई जगह है तो नगरपालिका को
तुरंत सूचित करे। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर शहर मे डेंगू से रोकथाम के लिए
जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मलेरिया अधिकारी डॉ.अरुणेंद्र सिंह ने हरी झंडी
दिखाकर रवाना किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें