https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 31 मई 2018

म.प्र. विधानसभा के उपाध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ की ली बैठक

अनशनकारियो के पास पहुंच दिया समर्थन, बदलाव की जताई इच्छा
अनूपपुर  म.प्र. विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह 31 मई गुरुवार की शाम ४ बजे जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में जिले के सभी कांग्रेसजनो, सहयोगी संगठन के पदाधिकारियों, कर्मचारी संगठन, श्रमिक संगठनों एवं अधिवक्ताओं, व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों से मिल कर चुनावी घोषणा पत्र की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई, बैठक में उपस्थित जनो से अपनी बातो को रखा, म.प्र. विधानसभा के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कांग्रेस पहली बार भोपाल में न बैठ कर जमीनी स्तर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रो पर पहुंच कर की जा रही है, जिसमें कांग्रेस की जनताओ की अपेक्षाओ व इ'छाओ को जान कर घोषणा पत्र में सम्मिलित करने की बात कही गई तथा दो माह बाद यह घोषणा पत्र चुनाव के दो माह पूर्व जनता के बीच में पहुंचाया जाएगा। यह घोषणा पत्र चुनाव जीतने के लिए नही बल्कि सरकार के कार्यो का दर्पण होगा। वही बैठक में विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, नपाध्यक्ष अनूपपुर राम खेलावन राठौर, जिला उपाध्यक्ष सिद्वार्थ शिव सिंह, जिला पंचातय उपाध्यक्ष राम सिंह, संतोष अग्रवाल, वासूदेव चटर्जी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, अनूपपुर सेक्टर अध्यक्ष रियाज अहमद, जिला महामंत्री जयंत राव, मोहित पटेल, जिला पंचायत सदस्य विश्वनाथ सिंह, अखिलेश सिंह, अशोक सिंह, गीता सिंह, पुरूषोत्तम चौधरी, शिव कुमार गुप्ता, सुधा शर्मा, सत्येन्द्र स्वरूप दुबे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान म.प्र. विधानसभा के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने इंदिरा तिराहे के पास ह$डताल पर बैठे म.प्र. वन कर्मचारी संघ एवं कर्मचारी तथा ग्रामीण विकास कृषि विस्तार अधिकारी संघ के धरना प्रदर्शन स्थल पहुंच उनकी समस्यओ को सुन अपने चुनावी घोषणा पत्र में सम्मिलित करने की बात कही तथा उनका समर्थन किया साथ ही आगामी चुनाव में इस बदलाव के लिए संकल्प लेने की बात कही। 








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...