https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 16 मई 2018

रेलवे के चालक, सहायक चालक व गार्डो ने वेतन विसंगतियो को लेकर मनाया ब्लैक डे

बिजुरी। सातवे वेतन मांग की वेतन विसंगतियो एवं लोको रनिंग स्टॉफ  को मिलने वाली किमी अलाउंस के निर्धारण में हो रहे विलंब के विरोध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिजुरी लाबी में 14 से 16 मई तक समस्त चालक सहायक चालक एवं गार्डो द्वारा आल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ  एशोसिएशन के आह्वान पर 3 दिवसिय काला फिता लगाकर काला दिवस के रूप में मनाया गया। विदित हो कि सातवें वेतन मान को लागू हुए लगभग 2 वर्ष हो चुके है। जहां समस्त केन्द्रीय कर्मचारियों का वेतन एवं भत्तों का निर्धारण हो चुका है। ऐसे में केवल रेलवे के रनिंग स्टॉफ को टीए के विरुद्ध दिए जाने वाला रनिंग भत्ता किमी एलाउंस को जानबूझकर रेल प्रशासन द्वारा अभी तक निर्धारित नही किया है। जिसे लेकर चालक एवं गार्डो में तीव्र आक्रोश है। ब्लैक डे के दौरान बिजुरी लॉबी में कार्यरत समस्त चालक, सहायक चालक एवं गार्डो द्वारा उक्त विरोध प्रदर्शन किया एवं बिजुरी लॉबी के समक्ष विचार संगोष्ठि आयोजित कर रेले प्रशासन के विरोध में नारे बाजी कर रेल प्रशासन से मांग की है कि रनिंग एलाउंस का निर्धारण जल्दी करे एवं निर्धारण आरएसी 1980 के फार्मूले के अनुरूप हो तथा जिन रनिंग का रिटायरमेंट 1 जनवरी 16 के पूर्व हुआ हो उनके रिटायमेंट फिक्सेशन में हो रही विसंगतियों को दूर किया जाए। इस विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में चालक, सहायक चालक, गार्ड उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...