https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 16 मई 2018

नर्मदा सेवा यात्रा की प्रथम वर्षगांठ पर किया गया श्रमदान

अनूपपुर। नर्मदा सेवा यात्रा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को नर्मदा सेवा मिशन के तहत गठित नर्मदा सेवा समितियों द्वारा नर्मदा नदी के जल को प्रदूषण मुक्त करने हेतु चंदन घाट (बेनीबारी) एवं रामघाट अमरकंटक पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। सुबह से ही नर्मदा सेवा सदस्यो द्वारा घाटो पर पहुंच स्वच्छता अंतर्गत घाटो की साफ-सफाई की गई तथा अमावस्या का पर्व होने से सुबह से घाटो पर बडी संख्या में श्रृद्धालुओ भीड एकत्रित हो गई। समिति के सदस्यों द्वारा श्रृद्धालुओं से मां नर्मदा के जल में पूजन सामग्री व पॉलिथिन न डालने का आग्रह किया। नर्मदा सेवा समितियों के सदस्यों द्वारा घाटो पर लगे चेंजिग रूम के उपयोग हेतु श्रृद्धालुओ से अपील की गई। चंदन घाट (बेनीबारी) एवं रामघाट अमरकंटक में नर्मदा सेवा समिति सदस्य, बीएसडब्लू छात्र आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...