https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 5 अगस्त 2018

पत्नी और भाभी को गोली मार की हत्या, थाने पहुंच हत्या स्वीकार



पुलिस जुटी जांच में, हत्या के कारणो का नही हो सका खुलासा
अनूपपुर। भालूमाडा थाना अंतर्गत जमुना कॉलरी में निवासी करने वाले निर्मल झा ने 5 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे अपनी पत्नी मधु झा उम्र 25 वर्ष एवं भाभी अर्चना झा पति शीतल झा उम्र 27 वर्ष को गोली मार कर हत्या कर दी, जिसके बाद स्वयं थाने पहुंच अपनी पत्नी और भाभी की हत्या करना स्वीकार किया। घटना की जानकारी लगते हुए एसडीओपी एस.एन.प्रसाद सहित भालूमाड़ा थाना प्रभारी सहित पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पहुंच शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा दिया। पड़ोसियों ने बताया की निर्मल झा के घर से तीन फायर गोली चलने की आवाज आई जिसके कुछ देर बाद निर्मल झा घर से निकलकर दरवाजा बंद करते हुए अपने दो बच्चो को पड़ोस में छोड़कर थाने पहुंच गया। वही पुलिस अधिक्षक घटना स्थल पहुंच मौके का निरिक्षण कर अवश्यक निर्देश दिये। उन्होने बताया कि अभी कि जांच चल रही है जांच के बाद हत्या के कारणो का खुलासा होगा।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...