https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

एसपी कार्यालय में लहराया तिरंगा, २३ अधिकारियां एवं कर्मचारी हुए सम्मानित



 परिसर के चारो ओर पुलिस ने १०० पौधे किए रोपित
अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने ध्वजारोहण किया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन, थाना, चौकी के कुल 23 अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिनमें निरीक्षक एन.एस. ठाकुर, सूबेदार रामसजीवन धुर्वे, धर्म सिंह परस्ते, धनंजय सेन, सहाय उप निरीक्षक राजेश सिंह, एमडी अहिरवार, विवेक सिंह, घनश्याम उइके, सउनि नारेन्द्र प्रताप सिंह, लायक सिंह, कामता दुबे, भोले सिंह, प्रधान आरक्षक राज कुमार रैदास, ध्यान सिंह, प्रहलाद उईके, रमेश दुबे, विक्रम मरावी, गोविंद पाटीदार, खेमराज,  शिवशंकर प्रजापति, हरीश डेहरिया, विनोद मरावी, महेन्द्र आर्मो को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं शाम लगभग ४.३० बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, जहां परिसर के चारो ओर लगभग १०० पौधो को पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी, थाना प्रभारी कोतवाली प्रफुल्ल राय, यातायात प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा, सूबेदार श्वेता शर्मा, थाना प्रभारी जैतहरी, सूबेदार राहुल सिंह ठाकुर , पुलिस लाईन अनूपपुर के स्टॉफ एवं नव आरक्षक शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नप डोला संविलियन प्रक्रिया: दोषियों को ‍उच्च न्यायालय ने लगाई फटकार, लगाया 50,000/- की कॉस्ट याचिकाएँ खारिज

08 व्यक्तियों ने उच्च न्यायालय में आदेश को दी थी चुनौती, नगरीय प्रशासन ने मामला दर्ज करने लिखा पत्र  अनूपपुर। नगर परिषद डोला के गठन के समय ...