https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

इंगांराजवि ने स्व.वाजपेयी की अस्थि विसर्जन कलश को श्रद्घासुमन अर्पित किए

सड़को के दोनो ओर लगी रही लम्बी कतारे

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक परिवार की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि विसर्जन कलश को पोड़की में पुष्पांजलि अर्पित की गई। २४ अगस्त गुरूवार को अस्थि विसर्जन कलश अमरकटंक से अनूपपुर आ रहा था इस दौरान जगह जगह पुष्पांजलि अर्पित की गई। सड़को के दोनो ओर भीड़ रही। पोड़की पर बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्रो ने भारत माता की जय और अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे के उदघोषों से वातावरण गुंजायमान हो गया। इस दौरान स्व. वाजपेयी के भारत के विकास में दिए गए अभिन्न योगदान को भी याद किया गया। निदेशक (अकादमिक) प्रो.आलोक श्रोत्रिय और कुलसचिव पी. सिलुवेनाथन के निर्देशन में विश्वविद्यालय के शिक्षकअधिकारी,कर्मचारी और एनसीसी व एनएसएस स्वयंसेवक बड़ी संख्या में पहुंच कर स्व.वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उनके अस्थि विसर्जन कलश पर श्रद्घासुमन अर्पित किए गए। विश्वविद्यालय परिवार के अतिरिक्त निकटवर्ती ग्रामीणो ने भी स्व. वाजपेयी के अस्थि कलश के अंतिम दर्शन को उत्कंठित दिखाई दिए। कुलपति प्रो. टी.वी.कटटीमनी ने राजेंद्रग्राम पहुंचने पर अस्थि कलश को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो.शैलेंद्र सिंह भदौरियाप्रो. अजय वाघप्रो.तीर्थेश्वर सिंहप्रो.मनुकोंडा रविंद्रनाथप्रो. रेनू सिंह ,डॉ.नागेंद्र सिंह डॉ.जितेंद्र कुमार सिंह डॉ.विकास सिंह डॉ.अभिषेक बंसल,सुदेश कुमारडॉ.मोहनलाल चढ़ारप्रो.प्रसन्ना कुमार सामल आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...