https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 25 अगस्त 2018

शहरी असंगठित श्रमिक सम्मेलन में वीवीपीएटी से कराया गया अवगत



अनूपपुर। नगरपालिका द्वारा स्वसहायता भवन अनूपपुर में आयोजित शहरी असंगठित श्रमिक सम्मेलन में मतदाताओं एवं जनप्रतिनिधियों को ईवीएम एवं वीवीपीएटी से अवगत कराया गया। डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंघई ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में ईवीएम के साथ वीवीपीएटी मशीन का प्रयोग किया जाएगा। जिसके माध्यम से मतदाता ने किस प्रत्याशी को वोट डाला है इस आशय की पर्ची वह स्वयं देख सकेंगे। यह पर्ची ७ सेकंड तक देखने के लिए वीवीपीएटी में प्रदर्शित रहेगी। इसके पश्चात यह सील्ड बॉक्स में चली जाएगी। मास्टर ट्रेनर कौशलेन्द्र सिंह ने पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया  एवं वीवीपीएटी का भौतिक प्रदर्शन किया। उपस्थित जनो ने स्वयं ईवीएम के माध्यम से वोट डालकर पर्ची का अवलोकन किया। पर्ची में प्रत्याशी का सरल क्रमांक नाम एवं चुनाव चिन्ह अंकित रहेगा। इस अवसर पर विधायक रामलाल रौतेल, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखिलावन राठोर समेत आमजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...