https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 21 अगस्त 2018

उपजिलाध्यक्ष ने किया आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान



अनूपपुर। जनसुनवाई में उपजिलाध्यक्ष ऋ षि कुमार सिंघई ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित निदान किया। जनसुनवाई में ग्राम उरतान तहसील कोतमा के निवासी अयोध्या नापित पिता छोटा उर्फ गंगा नापित ने पुस्तैनी पुराने कच्चे मकान के स्थान पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण में विवाद करनें के संबंध में, वार्ड नं० ०५ जैतहरी निवासी रीनू कोरी सहायता रािश नाबलिक के खातें में राशि जमा कराये जाने के संबंध में,ग्राम पंचायत बसखली विकासखण्ड कोतमा निवासी मो०युसुफ पिता मो० नूर ने पी०ए० आवास निर्माण कराने में आये बाधा के संबंध में,ग्राम दर्रीटोला ग्राम पंचायत धनगवां तह० जैतहरी रामरती चौधरी पति प्यारेलाल ने अंतेष्टिी एवं अनुग्रह सहायता का पूरा पैसा बिना वारिसदार की जानकारी के निकलवा लेने के संबंध आदि सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...