https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 26 अगस्त 2018

जेल में बंद भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधने उमड़ी बहनें



छलके आंसू लिया रक्षा संकल्प
अनूपपुर अभी तक शहडोल जिले में जेल की सुविधा होने केकारण आपराधिक मामलों में बंद भाईयों से मिलने उनकी बहनों को शहडोल जाना पड़ता था। लेकिन यह पहला मौका रहा, जब जिला जेल अनूपपुर के आरम्भ होने पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने अनूपपुर जेल पहुंची। लगभग 143 बंदियों में रविवार की दोपहर तक 50 से अधिक भाईयों की कलाई पर बहनों ने राखियां बांधी। बहनों के इस प्रेम में भाईयों के आंखों की सूखी आंसू हिलारे लेकर एक-एक कर टपकने लगी। भाई-बहनों ने एक दूसरे के हाल जाने, वहीं भाईयों ने बहनों को रक्षा का संकल्प दिया। वहीं कोतमा में कॉलेजी छात्राओं ने कोतमा थाना पहुंचकर थाने में पदस्थ पदाधिकारियों व कर्मचारियों के कलाईयों पर राखी बांध उनके मंगल जीवन की कामना करने के साथ ही समाज की रक्षा करने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...