https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 29 अगस्त 2018

आवारा कुत्तों ने चीतल को किया घायल,



राहगीरों की मदद से बची चीतल की जान
उपचार के बाद वनकर्मियों ने जंगल में छोड़ा
अनूपपुर जमुड़ी बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 380 शहडोल-अमरकंटक मार्ग के ग्राम छीरापटपर सजहा गांव में मंगलवार 28 अगस्त की शाम आवारा कुत्तों के झुंड ने जंगल से बाहर निकले एक चार वर्षीय नर चीतल को खदेड़ कर घायल कर दिया। इसी बीच राजेन्द्रग्राम से आ रहे अनूपपुर निवासी सीताराम भारद्वाज एवं उनके साथियों ने सड़क किनारे पड़े घायल चीतल को देखते हुए पास खड़े कुत्तों को भगाया और घायल चीतल को जीप में लादकर  वनविभाग कार्यालय को सुपुर्द कर दिया। जहां वनविभाग पदाधिकारियों एके निगम, आर राव, शशिधर ग्रवाल, निरंजन सिंह पोर्ते सहित चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार कर पुन: बुधवार को जंगल में विचरण के लिए छोड़ दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...