अनूपपुर। हमारी
आजादी त्याग,
बलिदान और संघर्ष की
प्रेरक गाथा है। आ$जादी हमें अपनी क्षमता के अनुसार सपनों को साकार करने का मौका देती है। एक मजबूत
लोकतंत्र के तौर पर हमारे देश की उपलब्धियां शानदार रही हैं। हमें प्रगति के पथ पर
अथक चलते रहना है। हिंदुस्तान पावर के मुख्य सलाहकार, थर्मल आपरेशंस, वीके रेड्डी ने स्वतंत्रता
दिवस के मौके पर कहा कि कंपनी परिसर में हुए समारोह में ध्वजारोहण के बाद उन्होंने
कहा,इस आ$जादी के लिए हम अपने पूर्वजों
के कृतज्ञ हैं। आजादी की रक्षा सभी का परम कर्तव्य है। सुरक्षा प्रभारी मंजीत सिंह
की अगुवानी में सुरक्षा जवानों ने सलामी दी। वरिष्ठ प्रबंधन के सदस्य बीके मिश्रा,
अजित चोपड़े,
पी.सुब्रमण्यम,
एचपी सिंह,
एनके हंस, जीसी पांडेय, मुक्तिनाथ सिंह, एलके राधाकृष्णन,
विनय राय, अखिलेश अखौरी, सुशांता पांडेय और सीए कृष्णा
ने प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया। मुंडा गांव से आए लोकनृत्य दल की प्रस्तुति को
खूब सराहा गया, वहीं बाल भारती स्कूल के बच्चों की प्रस्तुतियों ने भी गहरी छाप छोड़ी। समारोह
का संचालन एचआर विभाग के महाप्रबंधक आरके खटाना ने किया। मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग
के प्रमुख एच.पी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें