https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 5 अगस्त 2018

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार घुसी सूने घर में



अनूपपुर। थाना रामनगर क्षेत्र अंतर्गत रामनगर बैरियर के पास 4 अगस्त की रात लगभग 11 बजे अनियंत्रित कार सड़क में खड़ी गाय को ठोकर मारते हुए पास ही एक सूने घर में जा घुस। हालंाकि घटना में गाय की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार में सवार लोगों के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं सामने आई। जानकारी के अनुसार कार क्रमांक सीजी 06 1000 में मनेन्द्रगढ़ के तीन युवक जो नशे के हालत में कार चलाते हुए बिजुरी की ओर से आ रहे थे। तभी रास्ते में खड़ी गाय से जा टकराए। टक्कर के बाद गाय की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार अनियंत्रित होकर सूने घर में जा घुसी, जहां घर में कोई नहीं था। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार एक घायल को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। वहीं अन्य दो सवार मौके से फरार बताए जा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...