https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 25 अगस्त 2018

बिजली लोक अदालत में 75 प्रकरणों का हुआ निराकरण



अनूपपुरमध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश में बिजली समस्याओं को लेकर 25 अगस्त को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय परिसर में आयोजित लोक अदालत प्रकरण वापसी व समझौते के तहत सुलझाने में सफल रही। जिला न्यायाधीश रवि कुमार नायक के मार्गदर्शन में लोक अदालत का आयोजन संपन्न हुआ। लोक अदालत में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 में पंजीकृत श्रमिकों तथा मप्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत कर्मकारों के विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135138 के अंतर्गत आने वाले मुकदमे वापस लिए गए। हालंाकि सुबह हल्की रिमझिम बारिश के कारण पक्षकारों की आवाजाही ना के बराबर रही, लेकिन दोपहर के समय पक्षकारों की भीड़ समस्याओं के निराकरण के लिए जुटी। जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने बताया कि शनिवार को आयोजित लोक अदालत वारीन्द्र कुमार तिवारी विशेष न्यायाधीश विद्युत के न्यायालय में खंडपीठ का गठन किया गया था, जहां 75 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इनमें 12 प्रकरणों में समझौता हुआ, जबकि 63 प्रकरण वापस लिए गए। आयोजित लोक अदालत में लाभान्वित व्यक्तियों की संख्या 150 रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...