https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

विधानसभा चुनाव पूर्व दो राज्यो की सुरक्षा सबंधी बैठक सपंन्न

अनूपपुर। पुलिस महानिरीक्षक आईपी कुलश्रेष्ठ, डीआईजी पी०एस० उइके,पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता सरगुजा रेंज, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला जिला कोरिया, एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ अनुज कुमार गुप्ता, एसडीओपी रामानुजगंज नीतेश कुमार गौतम की मौजुदगी में आगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये दोनों राज्यों की सीमाओं से लगे पोलिंग बूथ, राज्यवर्ती नाकों, जिलावर्ती नाकों थाना, चौकी की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक के दौरान दोनो राज्यो के स्थाई वारंटियों एवं गिरफ्तारी वारंटिंयों में संबंध में भी चर्चा की गई, एवं चुनाव के दौरान एक दूसरे की सहायता करने की बात कही गई। बैठक में एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, एसडीओपी कोतमा एसएन प्रसाद, रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंसी, थाना प्रभारी रामनगर विभेन्द्रू वेंकट टांडिया, थाना कोतवाली प्रफुल्ल राय, थाना प्रभारी यातायात ब्रिजेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहें। बैठक में एक-दूसरे जिलों में निवासरत स्थाई एवं गिरफतारी वारंटियों की गिरफतारी से संबंधित सूची एवं वारंटियों के बारे में जानकारी का आदान-प्रदान किया गया व अपराधियों को गिरफतार करने के लिये कहॉं-कहॉं नाकाबंदी की जायेगी से संबंधित जानकारी तथा अवैध शराब के परिवहन, डम्प किये जाने वाले स्थानों को चिन्हित करने तथा प्रभावी चेकिंग कर कार्यवाही किये जाने व सूचनाओं के आदान प्रदान करने के संबन्ध में विस्तृत चर्चा कर कार्य योजना बनाई गई। चुनाव के दौरान एक दूसरे जिले से सुगम संचार व्यवस्था निरन्तर बनी रहने बाबत् कार्ययोजना तय की गई। बैठक में म०प्र०/छ०ग०के सीमावर्ती अधिकारियों, थाना प्रभारियों का वाट्सअप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान प्रदान करने का निर्णय लिया गया तथा सीमावर्ती थाना प्रभारियों को थाना स्तर पर सीमावर्ती बैठकें आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया। अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती थानों में कहॉं-कहॉं नाकाबंदी की जावेगी उन स्थानों को चिन्हित किया जाकर सूची का आदान प्रदान किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसी तरह आगे भी दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारी मिलकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहेंगे व समन्वय बैठक कर आपराधिक गतिविधियों पर अधिक से अधिक रोक लगाने का प्रयास करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुलिस की मार से आहत नाबालिग ने की आत्महत्या, दो पुलिसकर्मी निलंबित

  मामले की मजिस्ट्रेटरियल जांच जांच के बाद होगी कार्रवाई अनूपपुर। पुलिस की प्रताड़ना से आहत कोतमा थाना क्षेत्र के 16 वर्षीय हैप्पी पुत्र म...