https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 25 अगस्त 2018

वन संरक्षक ने किया वायसन विचरण क्षेत्र का भ्रमण



अधिकारियों कर्मचारियों को दिये निर्देश अनूपपुर। विचरण कर रहे पांच वर्ष उम्र का शाकाहारी वन्यप्राणी नर वायसन वन परिक्षेत्र जैतहरी के बीट पोडी के लहसुना तिलवनडांड के पडरी (रौनाटोला), केरहा एवं भेलमा में विचरण करते हुऐ राजेंद्रग्राम परिक्षेत्र के बीट बरबसपुर २२ जून की सुबह राजेंद्रग्राम के विभिन्न अंचलों होते हुए छींदपानी के जंगल में पहुंचा, जिसे देखने के लिए आमजन में कौतूहल की स्थिति बनी हुई है। निरंतर विचरण कर रहे नर वायसन के संबंध में जानकारी एकत्रित करने हेतु मुख्य वनसंरक्षक वनवृत्त शहडोल ए.के.जोशी ने राजेंद्रग्राम परिक्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान क्षेत्र में भ्रमण के दौरान नर वायसन के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आस-पास के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, लाउडस्पीकर, पंपलेट के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्क रहने, वन कर्मचारियों का समूह बनाकर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिये। इस दौरान मानसिंह मराबी एसडीओ वन राजेंद्रग्राम,श्रीकांत शर्मा एसडीओ वन अनूपपुर, के.एल. सिंह वन परि.अधि. राजेंद्रग्राम, वन्यप्राणी प्रेमी/सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल के साथ वन विभाग के कर्मचारी एवं सुरक्षा श्रमिक सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...