अज्ञात वाहन की ठोकर में अधेड़ की मौत, आधार कार्ड से मृतक की हुई पहचान
जीप-बस की टक्कर बाल बाल बचे सवारअनूपपुर। राजेन्द्रग्राम
थाना से किलोमीटर दूर शिवरीचंदास गांव के पास रविवार की सुबह तथा दोपहर दो बड़े हादसे
हुए। जिसमें बाइक सवार की अज्ञात वाहन की ठोकर में मौत हो गई, जबकि दोपहर यात्रियों से
भरी बस और सामने से आ रही जीप की टक्कर में वाहनें क्षतिग्रस्त तो हुई, लेकिन इस हादसे में किसी
यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया जाता है कि दोनों हादसे एक-दूसरे से चंद दूरी
पर घटित हुई। बताया जाता है कि रविवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर में अधेड़ की मौत
हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक
की पहचान अशोक सिंह गोंड पिता सोनसाय सिंह गोंड निवासी बरबसपुर के रूप में की है। जानकारी
के अनुसार जांच के दौरान मृतक के पॉकेट से आधार कार्ड, बिजली बिल और कुछ पैसे मिले,
जिसके आधार
कार्ड के आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर
पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जंाच में जुटी है।
वहीं दोपहर अनूपपुर से राजेन्द्रग्राम की ओर जा रही बस क्रमांक एमपी 18 पी 0353 और राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर
आ रही जीप क्रमांक एमपी 65 पी 0336 की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बस और जीप में सवार यात्रियों
को किसी प्रकार के चोट नहीं लगे। बस यात्रियों का कहना था कि जीप चालक सामने से निकलने
के दौरान अनियंत्रित हो गया, जहां बस और जीप की साईड से टक्कर हो गई और क्षतिग्रस्त
होकर पलट गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें