https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 22 अगस्त 2018

जिले शैक्षणिक व्यवस्था को सुधारने बैठक के १ माह ७ दिन बाद हुआ आदेश



कब तक हो सकेगा कार्यवाही विवरण का क्रियान्वयन
अनूपपुर। जिले की शैक्षणिक व्यवस्थाओं में  जिले की शैक्षणिक व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाने हेतु रणनीति बनाए जाने हेतु कलेक्टर अनुग्रह पी द्वारा १३ जुलाई को शिक्षा समिति की बैठक ली गई, जिसमें जिले के विभागीय एवं संबंधित अधिकारियों का कार्य विभाजन किया गया तथा  बैठक में ४३ बिन्दुओं का कार्यवाही का जल्द विवरण बनाने आदेश दिया गया, लेकिन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ४३ बिन्दुओं की कार्यवाही का आदेश बनाने १ माह ७ दिन लगा दिए। जिस पर कार्यवाही विवरण के आदेश बनाने पर जब विभाग को १ माह से अधिक का समय लगा तो इन ४३ बिन्दुओं के कार्यवाही विवरण के परिपालन में कितना समय लगेगा जो जिला शिक्षा अधिकारी पर प्रश्र चिन्ह खड़ा कर रहे है। वहीं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यवाही विवरण के आदेश में मॉडल स्कूल, उत्कृष्ट स्कूल एवं एकलव्य स्कूल में कक्षा ९ वीं का कट ऑफ लिस्ट उपलब्ध कराना है साथ ही मॉडल स्कूल में दो बाहरी छात्रों के प्रवेश का विवरण उपलब्ध कराना, मॉडल स्कूल एवं उत्कृष्ट स्कूल कमेटी का विवरण, एसडीएम को समस्त मॉडल स्कूल, उत्कृष्ट, एकलव्य स्कूल एवं समस्त छात्रावास विजिट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं. द्वारा शा. एकलव्य आवासीय उमावि अनूपपुर के भ्रमण, सहाय आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग को प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलो के विषयवार स्वीकृत भरे रिक्त पदो की जानकारी उपलब्ध कराए जाने, सहायक आयुक्त से प्राचार्य, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, उच्च श्रेणी शिक्षक, अध्यापक, सहायक शिक्षक, सहायक अध्यापक, भृत्य का संलग्र होने की जानकारी, सहायक आयुक्त बिना अनुमति के किसी भी कर्मचारी को स्थानांतरण एवं संलग्रीकरण नही करने, समस्त छात्रावासो में सीसीटीवी कैमरा एवं फिंगर पिंरट लगवाए जाने, शा. कन्य उमावि बेनीबारी के नवीन भवन में संचालन हेतु पंचनामा तैयार कर ताला तोडने की कार्यवाही, बालिका छात्रावास में पुरूष नही रूकना चाहिए चाहे वे अधीक्षिका का पति हो, सभी बालिका छात्रावास में बाउंड्रीवॉल हेतु प्रस्ताव, शा. कन्या उमावि बेनीबारी के नवीन भवन में संचालन हेतु पंचनामा तैयार कर ताला तोडने की कार्यवाही किए जाने, छात्रावास में ४५ वर्ष से ऊपर के चौकीदार रखा जाए, मॉडल स्कूल, उत्कृष्ट एकलव्य, कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ एवं समस्त विद्यालय में लैब संचालन किए जाने, जिले में कराए गए रमासा, आजाका, सर्व शिक्षा अभियान के सभी कार्यो की सीसी, यूसी जारी कराए जाने, जिन स्कूलो में अतिथि शिक्षको के द्वारा अध्यापन कराया गया एवं उनकी रिजल्ट निम्र स्तर पर है उन अतिथि शिक्षको को अध्यापन के लिए न रखे जाने, जनजातीय कार्य विभाग के अधीक्षिका द्वारा कक्षाए नही ली जा रही है उन पर कार्यवाही किए जाने, जिन छात्रावासों में ३ वर्ष से अधिक समय तक अधीक्षिका का कार्यकाल हो गया है उन्हे हटाए जाने, कक्षा ९ वीं से १२ वीं हेतु पानी, टॉयलेट, सफाई, कर्मचारी, फर्नीचर, लैब, एवं अन्य सुविधा की जानकारी, टीएल में समस्या बिजली, पानी को रखना, सभी कार्यालय में महिला एवं पुरूष शौचालय होना, विकासखंड जैतहरी के बालिका छात्रावास के बगल से स्थानांतरित कर सर्व शिक्ष अभियान के बालिका छात्रावास में स्थानंतरित किए जाने, सभी भवन का इन्फ्रा मैपिंग से भौतिक सत्यापन कर फोटो प्रस्तुत करने, सर्व शिक्षा अभियान में ८६ भवन का कार्य अधूरा है जिसमें ४० रिकवरी कोश है जिसे जिला परियोजना समन्वयक एवं सहायक यंत्री सर्व शिक्षा अभियान, सीईओ जिला पंचायतके पास प्रस्तुत करने, मध्यान्ह भोजन कहा-कहां संचालित नही है की जानकारी, सोसाइटी से खाद्यान्न का उठाव रेउंदा एवं बैरीबांध ग्राम पंचायत में चावल नही मिलने, स्व-सहायता समूह को हटाए जाने की कार्यवाही एसडीएम द्वारा किए जाने, युक्ति-युक्तकरण स्कूलो का करना, नए एवं पुराने स्व-सहायता समूह के बारे में चर्चा समूह में कार्य नही करना है बदले जाने, सीडब्लूएसएन छात्रावास में बालक-बालिका का भवन अलग-अलग करना एवं महिला वार्डन नियुक्त करना, प्रोफाइन अपडेशन १०० प्रतिशत होना, स्वीकृत भरे रिक्त पद, ३ वर्षो से अधिक वार्डन की सूची, हॉस्टल में क्षमता सेअधिक सीट भरे होने की जानकारी, गुरूजी प्रकरण को समय सीमा में पूर्ण करना, जनशिक्षक की नियुक्त कब से है की सूची, जनशिक्षक का संकुलवार कब से पदस्थ संबंधी कार्यवाही का विवरण का परिपालन का आदेश दिया गया। लेकिन इस कार्यवाही की बैठक के १ माह से अधिक समय के बाद यह आदेश पारित हुआ है जिससे इन कार्यवाही विवरण का परिपालन में कितना समय लगेगा यह तो समय पर ही पता चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...