https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 29 अगस्त 2018

दिग्विजय सिंह जी को काले झंडे हम भी दिखला सकते हैं- मनोज द्विवेदी

 पार्टी का निर्देश नहीं ...न हमारे संस्कार हैं ।
 कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता म प्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी आज अनूपपुर में हैं। कल वे कार्यकर्ताओं के साथ संगत मे पंगत या सहभोज करेंगे। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने श्री दिग्विजय जी के नाम से दैनिक कीर्तिक्रान्ति के संपादक के रुप मे सहभोज में मुझे भी आमंत्रित किया है। सभी को इस आमंत्रण के लिये कोटिश: धन्यवाद । ऐसे आमंत्रण से मुझे कोई परहेज नहीं है। एक सच्चे पत्रकार के रुप मे मुझे जाना चाहिए लेकिन नहीं जाउंगा।
माननीय श्री दिग्विजय सिंह जी आप के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जन आशीर्वाद यात्रा मे अनूपपुर पधारे हमारे नेता मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चॊहान जी को पुष्पराजगढ ,अनूपपुर मे काले झंडे दिखलाए। पता नहीं उन्हे यह निर्देश था या पांच साल के अपने निकम्मेपन को छिपाने,चुनावी वर्ष में जनता मे अपनी सक्रियता दिखलाने के लिये उन्होंने ऐसा किया।
मुझे उनके इस कदम ,इस कार्य पर घोर आपत्ति है। मैं इसका आपके समझ घोर विरोध दर्ज कराता हूं ऒर विरोध स्वरूप आपके सहभोज का आमंत्रण अस्वीकार करता हूं।
ऐसा नही है कि पुरुषार्थ सिर्फ कांग्रेस के चार कार्यकर्ताओं मे ही है। आज आप अनूपपुर पधारे हैं। कल सिंधिया ,कमलनाथ ,अजय सिंह राहुल या अन्य वरिष्ठ आएंगे। काले झंडे हम भी दिखला सकते हैं। कम साहसी हम भी नही हैं। लेकिन अतिथियों को काले झंडे दिखाने का न हमारी पार्टी का अभी तक कोई निर्देश है न ही हमारे संस्कार इसकी इजाजत देते।
आप हमारे देवतुल्य अतिथि हैं। राजनीति ,चुनाव अपनी जगह ,अतिथियों का सम्मान हमेशा अपनी जगह।
माननीय दिग्विजय सिंह जी आपकी विद्वता,आपकी सहजता के हम भी कायल हैं। जरा सा संस्कार ,जरा सी राजनीति ,थोडी सहजता सहभोज मे यहाँ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आप दे पाएं तो बडी उपलब्धि होगी।
( सादर जय श्री राम)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...