https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

जिले भर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस



जिला पंचायत अध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी
अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस की ७२ वीं वर्षगांठ पर जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय तरीके से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्य. विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमति सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान एवं म.प्र. गान का सामूहिक गायन किया गया। मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम प्रसारित स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन कर परेड का निरीक्षण किया एवं परेड की सलामी ली। इस दौरान कलेक्टर अनुग्रह पी., पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. सलोनी सिड़ाना साथ रहे। मार्च पास्ट के पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड, कमांडरों से परिचय प्राप्त कर अमर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। समारोह में अनूपपुर विधायक रामलाल, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी सहित जनप्रतिनिधि विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत के मीडिया प्रभारी अमित श्रीवास्तव एवं प्राचार्य शा. हाई स्कूल मौहरी लतिका श्रीवास्तव ने किया।
शहीदों के परिजनों का किया गया सम्मान
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि द्वारा शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। जिनमें श्रीलंका शांति सेना में वर्ष 1988 में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद स्व. बसंत प्रताप सिंह के पुत्र राहुल सिंह का, ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुए विनोद सिंह की माता प्रमिला देवी एवं पिता सूर्यभान, दरभा घाटी छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए स्व. राहुल सिंह के पिता वीरेन्द्र सिंह माता ऊषा सिंह एवं सुकमा छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए स्व. शोभनाथ राठौर के पिता बाबूलाल एवं माता चौती बाई एवं पत्नी संतोषी राठौर को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही लोकतंत्र सेनानियो मूलचंद अग्रवाल, बेनीप्रसाद पटेल, जुगल किशोर गुप्ता, घनश्याम दास गुप्ता, चंद्रशेखर चतुर्वेदी एवं धनसिंह मरावी का सम्मान किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को किया मंत्रमुग्ध
शा उत्कृष्ट विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, सरस्वती उमा. विद्यालय, नेहरू बाल निकेतन, डीवीएम पब्लिक स्कूल, बाल भारती विद्यालय जैतहरी, शा. मॉडल उमा विद्यालय अनूपपुर, शा. कन्या उमा विद्यालय अनूपपुर के छात्र एवं छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिसमें जूनियर वर्ग में बाल भारती विद्यालय जैतहरी प्रथम, डीवीएम पब्लिक स्कूल द्वितीय एवं नेहरू बाल निकेतन तृतीय स्थान पर रही। वहीं सीनियर वर्ग में एकलव्य विद्यालय की प्रस्तुति प्रथम, उत्कृष्ट विद्यालय द्वितीय एवं कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय की प्रस्तुति तृतीय स्थान पर रही।
परेड टुकडिय़ों को किया गया पुरूस्कृत
जूनियर परेड वर्ग में एनसीसी उत्कृष्ट को प्रथम, शा कन्या उच्च्तर मा वि को द्वितीय एवं सरस्वती स्काउट गाइड को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। सीनियर वर्ग में विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी को प्रथम, तुलसी महाविद्यालय एनसीसी सीनियर को द्वितीय एवं जिला पुलिस बल को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया।
मेधावी विद्यार्थियों हुए सम्मानित
जिले के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर में सम्मानित किया गया। कक्षा 10 वीं में उत्कृष्ट परिणाम के लिए पलक गौतम, अरिमर्दन सिंह परिहार, विकास सिंह राठौर एवं पुष्कर राठौर तथा कक्षा 12 वीं में उत्कृष्ट परिणाम हेतु अरविंद कुमार पटेल, अनमोल गुप्ता एवं निशा साकेत को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी हुए सम्मानित
जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मनोयोग से प्रयासरत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें सिंहस्थ महाकुंभ में सराहनीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यअतिथि के हाथों से एसडीओपी अनूपपुर उमेश कुमार गर्ग को सिंहस्थ ज्योति मेडल प्रदान किया गया। वहीं उप निरीक्षक बृजेंद्र मिश्रा, सोने सिंह परस्ते, सुमित कौशिक, अभयराज ङ्क्षसह, सूबेदार श्वेता शर्मा, राहुल सिंह ठाकुर, सहाय उप निरीक्षक सुरेश अहिरवार, आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, पंकज मिश्रा, धनराज सिंह धुर्वे, एसएएफ  प्रधान आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, होमगार्ड सैनिक धनसिंह एवं भागवत सिंह को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
सुगढ़ अभियान में उत्कृष्ट कार्य हेतु हुए सम्मानित
जिला प्रशासन के साथ जन अभियान परिषद के सदस्यों, बीएसडबल्यू छात्रों को सम्मानित किया गया। अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएसडबल्यू छात्र ऊषा सिंह, ओमप्रकाश सिंह, गोमती महरा, पुष्पा देवी सिंह, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिवों, रोजगार सहायकों श्रवण शुक्ला, रूक्मणी, नरेंद्र केवट, रमाकांत केवट, आनंद सिंह मरावी, मुकेश चन्द्रवंशी, दुर्गाबाई एवं दिनेश जायसवाल को अनूपपुर जिले को खुले में शौच मुक्त करने हेतु सुगढ अनूपपुर अभियान के लोगो डिजाइनर बीजू थोमस को सम्मानित किया गया।
अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
विभिन्न योजनाओं के उत्कृष्ट क्रियान्वयन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिसमें लोक सेवा केंद्र पुष्पराजगढ़ को समाधान एक दिन सेवा के प्रदाय में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु जिला लोक सेवा प्रबंधक सोनू सिंह राजपूत, सीएम हेल्पलाइन में आवेदनों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण हेतु उपयंत्री अली असगर, आमाडांड खुली खदान में डीआरसी में उत्कृष्ट कार्य हेतु पटवारी साबिर अहमद, अशोक कुमार सोनी, 100 प्रतिशत फसल गिरदावरी हेतु पटवारी प्रेमलाल पटेल, लोक सेवा गारंटी में उत्कृष्ट कार्य हेतु मो. रियाज खान को समग्र पोर्टल में उत्कृष्ट कार्य हेतु सुखलाल सिंह को निर्वाचन कार्य हेतु अजय पांडेय, रागिनी मिश्रा एवं पंकज पटेल को, प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य हेतु रामलाल साकेत, चंद्रिका प्रसाद साहू, प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह, विमला सिंह, राकेश सिंह एवं राजेंद्र पटेल को तथा मनरेगा योजनांतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु रामलखन राठोर, श्यामलाल कोल, महेंद्र त्रिपाठी, देवमती सिंह, अरूण द्विवेदी, गोविंद सिंह एवं राजमणि कोल को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...