https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 27 अगस्त 2018

लिंगानुपात विसंगति क्षेत्रों में करे महिलाओं के पंजीयन हेतु विशेष प्रयास- कलेक्टर



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी के निर्देशानुसार ऐसे क्षेत्र जहाँ मतदाता पंजीकरण में विसंगति है वहाँ जिला प्रशासन द्वारा महिला मतदाताओं के पंजीयन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जेंडर रेशियो (लिंगानुपात) में विसंगति वाले ग्रामो बदरा, बनगवां, डोला, देवरी, बरगवां,चचाई, डूमर कछार, देवहरा, किरगी में एनआरएलएम टीम द्वारा २४ अगस्त से घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है, जिसकी जानकारी भी निर्धारित प्रपत्र में संधारित की जा रही है एवं संबंधित बीएलओ को भी अवगत कराया जा रहा है। उक्त कार्य के सुचारू संपादन हेतु एक जिला एवं ब्लॉक मिशनकर्मी को नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है। कलेक्टर ने एनआरएलएम के इस प्रयास की सराहना की है एवं समस्त बीएलओ को आवश्यक समन्वय से इस विसंगति को दूर करने के लिए विशेष प्रयास करने हेतु निर्देशित किया है। आपने कहा एक भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित नही होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...