https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

31 ब्राह्मणों द्वारा लगातार हो रहा अभिषेकात्मक अतिरूद्र महायज्ञ का पाठ



मृत्युंजय आश्रम में सावन मास चला अभिषेक व यज्ञ
अनूपपुर पवित्रनगरी अमरकंटक में श्रावण मास प्रारम्भ होते ही शिवभक्तों का आगमन अमरकंटक के लिए आरम्भ हो जाता है और यह सिलसिला पूरे मास तक चलता रहता है। लेकिन इस मास में पडऩे वाले सोमवार को विशेष व्रत के रूप में मनाते हुए शिव की पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया जाता है। वहीं भक्त नर्मदा सरोवर में स्नान कर हाथों में जल लेकर 10 किलोमीटर दूर जालेश्वर धाम पहुंच बाबा महादेव को जल अर्पित करते हैं। इसी सावन माह के दौरान अमरकंटक के स्वामी भजनानंद मृत्युंजय आश्रम में लगातार 31 ब्राह्मणों द्वारा अभिषेकात्मक अतिरूद्र महायज्ञ परमहंस स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज द्वारा पूरे मास अभिषेक का आयोजन करवाया गया, जो 28 जुलाई से आरम्भ होकर 26 अगस्त तक चलेगा। इसमें सवा पंद्रह सौ करने का लक्ष्य है। प्रात: 8 बजे शाम 7 बजे तक अभिषेक निरंतर चलता है तथा 11 ब्राह्मणों द्वारा 17 अगस्त से 26 अगस्त तक रोजाना प्रात:3 बजे से शाम 7 बजे तक हवन भी प्रारम्भ किया गया है। अंतिम दिवस यज्ञ की पूर्णाहूति कराई जाएगी। इस पूरे कार्यक्रम के यज्ञाचार्य पंडित रवि त्रिपाठी द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा। आश्रम के योगेश दुबे के अनुसार इस अभिषेकात्मक अतिरूद्र महायज्ञ में बनारस, हरिद्वार, बिलासपुर, और क्षेत्रीय ब्राह्मणों द्वारा कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जा रहा है। वहीं पूरे सावन मास में कांवडिय़ों को ठहरने की व्यवस्था कराई गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...