https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 29 अगस्त 2018

ग्रामीण अंचलों में चल रहे अवैधानिक कार्यो के खिलाफ भाजयुमो ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन



15 दिनों की दी मोहल्लत, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
अनूपपुरबिजुरी नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में चल रहे अवैधानिक कार्यो जैसे शराब, जुआ एवं सट्टा, कोयला तथा कबाड़ के कारोबार पर अंकुश लगाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग में भारतीय जनता युवा मोर्चा के आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने नगर में रैली निकालते हुए बिजुरी थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नगरीय क्षेत्र की सीमा सहित आसपास के ग्रामीण अचंलों में अवैध कारोबार का यह सिलसिला अधिक संख्या में संचालित हो रहा है। अखबारों में प्रकाशित खबरो के बाद भी पुलिस कार्रवाई में परहेज कर रही है। जबकि इस नशा और सट्टा के खेल में युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है। वहीं नगर के लायसेंसधारी दुकानें नियमों के विपरीत रात के 12 बजे तक खुली संचालित हो रही है। जिसके कारण शराबियों का उत्पाद देर रात तक गली-मौहल्लों में मचती रहती है। यहीं नहीं नगर के लायसेंसधारी शराब ठेकेदार द्वारा अपने ही आदमियों से लायसेंसी दुकान के अतिरिक्त नगर के सभी वार्ड और मोहल्लों व ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 200 से अधिक दुकानें संचालित कराई जा रही है। अगर पुलिस मामले में गम्भीरता नहीं दिखाती है तो आने वाले समय में नगर में शराब, सट्टा और जुआ जैसे अवैधानिक कार्य घर घर संचालित होने लगेंगे। वहीं भाजयुमो ने पुलिस को 15 दिनों की मोहल्लत देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पेट्रोल पंप में लूट करने वाले चार आरोपियों को 7 वर्ष जेल, 10-10 हजार रू.अर्थदण्ड की सजा

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र नयायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा  394, 34 भादवि में आरोपी राजू उर्...