https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 25 अगस्त 2018

आगामी विधानसभा निर्वाचन में मीडिया के दुरुपयोग पर नियंत्रण पर एमसीएमसी की बैठक सम्पन्न



अनूपपुर। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन २०१८ के दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दुरुपयोग पर नियंत्रण कर, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का  गठन किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित एमसीएमसी समिति की बैठक में सदस्यों को भारत निर्वाचन आयोग के मीडिया सम्बंधी दिशा निर्देशों, एमसीएमसी समिति के दायित्वों एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम १९५१ के मीडिया सम्बंधी उपबंधो से अवगत कराया गया। अनुग्रह पी ने मीडिया में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की जाँच,पेड न्यूज मामलों के अनुवीक्षण, राजनैतिक विज्ञापनों के व्यय लेखा संधारण से सम्बंधित एमसीएमसी समिति के कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों के सम्बंध विस्तार से बताया। बैठक में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी कोतमा मिलिंद नागदेवे, एसडीओपी उमेश गर्ग, सहायक संचालक जनसम्पर्क अंकुश मिश्रा, जिला प्रबंधक एनआईसी सुभाष ठाकरे, एमसीएमसी समिति के मीडिया सदस्य कैलाश पांडे एवं  राजेश शुक्ला उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...