https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 27 अगस्त 2018

वन क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त



अनूपपुर। वनपरिक्षेत्र चौकी झिरिया अंतर्गत राजनगर स्टेडियम के पास सोमवार की सुबह छत्तीसगढ़ की सीमा से प्रवेश कर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करते दो ट्रैक्टर-ट्रॉली वाहन को वनविभाग द्वारा जब्त कर कार्यवाही की गई। जिसे जब्त करते हुए कोतमा वनविभाग कार्यालय में खड़ा कराया गया है। जानकारी के अनुसार वनचौकी झिरियाटोला के राजनगर स्टेडियम के पास दो ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 9440 तथा सीजी 15 एई 0475 रेत का अवैध परिवहन की सूचना स्थानीय ग्रामीण द्वारा दी गई, जहां रेंजर के निर्देश में डिप्टी रेंजर तुलसीदास नापित तथा अरविंद उपाध्याय सहित अन्य ने मौके पर पहुंचकर चालक से परिवहन संबंधी दस्तावेजो कागजात की मांग की गई। जहां चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर दोनों वाहनों को जब्त कर कार्यवाही की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...