https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 21 अगस्त 2018

अमरकंटक जैन मंदिर परिसर के पास 5 पेड़ कट कर मिट्टी मुरूम में रखा गया ढ़क कर

नायब तहसीलदार ने कार्रवाई सभी जप्त
अनूपपुर अमरकंटक में मंदिर और आश्रमों की आड़ में ऐसे रोजाना पेड़ो की कटाई का कार्य किया जाता है। लगातार प्रशासन को जानकारी देने के बाद भी प्रशासन में बैठे लोग आंख मूंद लेते थे। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जैन मंदिर पार्किंग क्षेत्र में पेड़ काटे जाने की मिली सूचना मिली जिस पर एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए जैन मंदिर परिसर के पास 5 साल के पेड़ कटे पाए। इसमें दो पेड़ बिना मिट्टी व 3 पेड़ मिट्टी मुरूम से ढ़क मिला। जांच पड़ताल में पेड़ लगभग दो से तीन दिन पूर्व काटा जाना पाया गया। कटे सभी पेड़ की गोलाई व लम्बाई 172 सेमी व 10 सेमी, 144 सेमी व 10 सेमी, 144 सेमी व 25 सेमी, 124 सेमी व 15 सेमी, 240 सेमी व 30 सेमी पाया गया। इसी दौरान अतिक्रमण क्षेत्र में बने राजेन्द्र मोगरे पिता गेंदलाल मोगरे के घर की बाड़ी के बगल में भी 8 नग हरी साल के मोटे पेड़ की कटिंग का हिस्सा मिला। जिसकी लंबाई व मोटाई 160 सेमी व 1 मीटर, 120 सेमी व 90 सेमी, 90 सेमी व 80 सेमी, 130 सेमी व 50 सेमी, 150 सेमी व 90 सेमी, 140 सेमी व 64 सेमी, 130 सेमी व 72 सेमी, 1 मीटर व 74 सेमी पाया गया। इस दौरान जैन मंदिर परिसर के अंदर खसरा नंबर 211/1 रकवा 4.680 हेक्टेयर में साल के पेड़ की रखी लकड़ी को ढूंढ़ा गया। जिसमे मंदिर के उत्तरी भाग पर जेसीबी मशीन से खुदाई कर 9 साल के पेड़ की कटिंग निकली गई। जिसमें 270 सेमी व 90 सेमी, 310 सेमी व 60 सेमी, 230 सेमी व 110 सेमी, 230 सेमी व 135 सेमी, 3 मीटर व 110 सेमी, 150 सेमी व 190 सेमी, 170 सेमी व 54 सेमी, 150 सेमी व 64 सेमी की लकड़ी थी। इस प्रकार  जैन मंदिर परिसर से 10  नग पेड़ो की कटिंग तथा राजेन्द्र मोगरे की बाड़ी से 8 नग पेड़ो के कटिंग निरीक्षण दल को मिले हैं। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार, बीटगार्ड, सीएमओ अमरकंटक, नपा उपाध्यक्ष अमरकंटक रामगोपाल द्विवेदी, भगवानदास, शंकर लाल, कन्हैया लाल, शारदा प्रसाद, मनीराम सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे। बावजूद पेड़ काटने के मामले में राजस्व विभाग और नगरपालिका ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक इन पेड़ों की कटाई में नपा सीएमओ अमरकंटक सुरेन्द्र सिंह उईके ने कार्रवाई करने से पल्ला झाड़ते हुए मामला देखने की बात कही। वहीं नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने भी दो दिनों बाद कार्रवाई करने की बात कही। बताया जाता है कि लकडिय़ों की जब्ती के बाद राजस्व विभाग ने इन लकडिय़ों को वनविभाग डिपो में सुपुर्द करवा दी है। नगरवासियों का कहना है कि अमरकंटक में मंदिर और आश्रमों की आड़ में ऐसे रोजाना पेड़ो की कटाई का कार्य किया जाता है। लेकिन हर बार नगरपालिका और प्रशासन आंखें मूंद लेती है
इनका कहना है
मामला दर्ज किया जाकर एसडीएम न्यायालय में रिपोर्ट पेश की जाएगी। 
पंकज नयन तिवारी, नायब तहसीलदार पुष्पराजगढ़।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...