https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 25 अगस्त 2018

यात्री जागरूकता सप्ताह का आयोजन संपन्न



अनूपपुर। ट्रेनों में चोरी-लूट सहित महिला अपराध के बढ़ते मामले में यात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर २४ अगस्त से यात्री जागरूकता सप्ताह का आरम्भ किया गया है। जहां 24 अगस्त शुक्रवार को रेलवे स्टेशन एवं रेलवे प्रांगण में यात्री जागरूकता सप्ताह के तहत स्वच्छता, महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, रेल यात्री सतर्कता के संबंध में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल यात्रियों को जागरुक करने का महत्वपूर्ण प्रयास किया गया। यह अभियान वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक एवं जिला आयुक्त स्काउट गाइड बिलासपुर मोहम्मद याकूब शेख, वरीष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर भवानी शंकरनाथ, जिला आयुक्त स्काउट गाईड संगठन बिलासपुर डीके स्वाईन, रेलवे मजदूर कांग्रेस संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रभारी रेल सुरक्षा आरपीएफ  इंस्पेक्टर ओपी यादव, मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर एमदास तथा रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर सम्मिलित हुए। इस मौके पर स्काउट गाईड बिलासपुर ने महिला सुरक्षा, महिला शक्तिकरण, स्वछता, रेल यात्रियों को जहर खुरानी, चोरी आदि पर नुक्कट के माध्यम से जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...