https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 29 अगस्त 2018

शुकर की शिकार की तैयारी में वनविभाग ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य फरार



जीआई तार सहित अन्य सामग्रियां की जब्त
अनूपपुर वनपरिक्षेत्र अनूपपुर के ग्राम सकरिया में मंगलवार 28 अगस्त की रात मुखबिर की सूचना पर वनविभाग ने कार्रवाई करते हुए जंगली सुअर के शिकार की तैयारी में एक शिकारी अमरजीत राम पिता झीमरराम चौधरी को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 200 मीटर जीआई तार, 13 नग बांस की खूंटी, 9 नग कांच की बोतल सहित अन्य सामग्रियों को भी जब्त किया। इस कार्रवाई के दौरान 3-4 अन्य शिकारी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले। वनपरिक्षेत्र अनूपपुर एके निगम के अनुसार जंगली सुअर शिकार के सम्बंध में मुखबिर की सूचना मिली थी, जिसके उपरांत परिक्षेत्र सहायक आर राव, रजनीश पटेल,नर्मदा प्रसाद पटेल, वनप्रेमी शशिधर अग्रवाल, सहित सुरक्षा श्रमिक सम्मिलित रहे। न्यायालय प्रस्तुत के उपरांत आरोपी को जेल भेज दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...