https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 30 अगस्त 2018

घुटनो तक भरा पानी कलेक्ट्रेट परिसर में,चारो तरफ पानी पानी



अनूपपुर एक तरफ जिला प्रशासन स्वच्छता अभियान को लेकर मुहिम चला रही हैवहीं दूसरी तरफ जिले में चल रही इस अभियान में विभाग के कर्मचारी सिर्फ कैमरे के सामने ही अभियान चलाते दिखते हैजबकि जिला मुख्यालय में स्वच्छता अभियान के प्रति प्रशासन कितना गंभीर है यह तो जिला मुख्यालय में फैली गदंगी व अव्यवस्थाओं से ही लगाया जा सकता है। जहां 30 अगस्त की शाम हुई झमाझम बारिश से जहां संयुक्त कलेक्टर परिसर में बाढ़ सी आ गई, जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए संयुक्त कलेक्ट्रेट में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के जाने वाले मुख्य द्वार के पास घुटने भर पानी भर गया, जहां जिला एवं पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा घुटने भर पानी भरते देखा, जहां बारिश का पानी संयुक्त कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत के बीच बने तालाब भर जाने के साथ ही दोनो कार्यालयो के कैम्पस में भरे बारिश का पानी निकासी की व्यवस्था नही होने के कारण पूरा पानी बह कर संयुक्त कलेक्ट्रेट में परिसर में भर गया, वहीं विद्युत खंभे की लाइट बंद होने के कारण पूरा परिसर अंधेरे से छाया रहा। जहां बारिश के बंद होने के बाद जब पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारी अपने घर जाने के लिए घुटने तक पानी को पार किए वहीं परिसर के अंदर इतना पानी भर जाने की संभावना किसी ने नही जताई। वहीं जिला प्रशासन की इस अव्यवस्था एवं संयुक्त कलेक्ट्रेट तक ही नही सीमित नही है, यही हालत कलेक्ट्रेट की मॉडल सड़क की है जहां पानी निकासी की व्यवस्था नही होने के कारण इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरो सहित छोटे वाहन चालको के लिए मुसीबत बनी हुई है, इसके पहले भी 20 अगस्त को जिला मुख्यालय में संयुक्त कलेक्ट्रेट के बगल से संचालित खनिज विभाग एवं नापतौल विभाग का परिसर डूब जाने के बाद लोगो को सड़को से प्राकृतिक सुंदरता अनुभव मिल रहा




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...