https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 20 अगस्त 2018

पुष्पराजगढ़ विकासखंड महत्वाकांक्षी क्लस्टर एवं ररबन मिशन में शामिल - डॉ सिडाना



प्रदेश में ५० क्लस्टरो के बीच विकास की दौड
अनूपपुर। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि जिले के पुष्पराजगढ़ ब्लाक का चयन श्यामा प्रसाद मुखर्जी ररबन मिशन (एसपीएमआरएम) के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए एवं एस्पिरेशनल क्लस्टर में सम्पूर्ण प्रदेश से चयनित ५० विकासखंडों में विकास की प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ है। आपने बताया कि एस्पिरेशनल क्लस्टर अंतर्गत एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की तरह ही विकास पर आधारित बहुआयामी मानकों का अंकेक्षण कर क्लस्टर की विशेषताओं मजबूती पर ध्यान देकर एवं पिछ$डे विषयों का आंकलन कर उन पर सुधार हेतु विशेष प्रयास किया जाएगा। आपने बताया अंकेक्षण में स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, अधोसंरचना, कृषि,  कौशल विकास, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन आदि से सम्बंधित कार्यों की जानकारी इस हेतु बनाए गए पोर्टल में अपलोड करनी होगी। इस जानकारी को उपलब्ध कराने हेतु समिति का गठन किया गया है। आपने बताया समिति के अध्यक्ष एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के एवं सचिव सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़ होंगे। आपने सम्बंधित विभागों को समिति के द्वारा माँगी गयी जानकारी को प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराकर पोर्टल में अपलोड कराने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार ररबन मिशन अंतर्गत शासन की सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को मूर्त रूप देने शहरों एवं गाँवों में सुविधाओं के अंतर को कम करने हेतु कार्य किए जाएँगे। मिशन में केंद्र्र एवं राज्य शासन द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के समन्वय से ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी दूर करने, रोजगार उपलब्ध कराने एवं निवेश के प्रोत्साहन हेतु कार्य किए जाएँगे। इस हेतु चिन्हित क्षेत्रों में प्रयास हेतु अंतर वित्तपोषण (सीजीएफ) भी प्रदान किया जाएगा। क्लस्टर की क्षमता का सर्वोत्तम उपयोग ररबन मिशन का मूल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...