https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

समाधान एक दिन जुलाई में २०१६६ नागरिकों को प्रदाय की गयी त्वरित सेवाएँ

अनूपपुर। सेवा प्रदाता की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है सेवा प्राप्तकर्ता के चेहरे में संतुष्टि की मुस्कुराहट का आना। सही समय में एवं सहजतापूर्वक सेवाओं के प्रदाय हेतु शासन सदैव प्रयासरत रहा है। समाधान एक दिन  से लोगो को सहजतापूर्वक एवं शीघ्रता से सेवाओं के प्रदाय का लाभ मिला है। इससे शासन को आदर्श सेवा प्रदाता के रूप में स्थापित करने का कार्य कर रही है। जिला लोक सेवा प्रबंधक सोनू सिंह राजपूत ने  बताया कि जुलाई माह में जिले के २०१६६ नागरिकों को समाधान एक दिन सेवा अंतर्गत सेवाओ का त्वरित प्रदाय किया गया है। लोक सेवा केंद्र अनूपपुर में ५१५५, जैतहरी २५७७, पुष्पराजगढ़ ८०९४ एवं कोतमा ४३४० नागरिकों को सेवा का प्रदाय किया गया है। इसमें निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मतदाता सूची की प्रतिलिपि का प्रदाय, एफआईआर की प्रति, मर्ग इंटिमेशन की छायाप्रति, खसरा बी-१ खतोनी की छायाप्रति, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेन्स एवं वाहन फिट्नेस प्रमाण पत्र की छायाप्रति, डूप्लिकेट पंजीयन कार्ड, पेंशन योजनाओं की प्रथम स्वीकृति एवं प्रदाय, रोजगार कार्यालय में पंजीयन आदि कुल मिलाकर ३५ सेवाओं का प्रदाय किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुलिस की मार से आहत नाबालिग ने की आत्महत्या, दो पुलिसकर्मी निलंबित

  मामले की मजिस्ट्रेटरियल जांच जांच के बाद होगी कार्रवाई अनूपपुर। पुलिस की प्रताड़ना से आहत कोतमा थाना क्षेत्र के 16 वर्षीय हैप्पी पुत्र म...