https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 5 अगस्त 2018

18 नग पशुओ की तस्करी करते हुए ट्रक जब्त



2 आरोपी मौके से हुए गिरफ्तार, 8 हुए फरार
अनूपपुर। जिले में पशु तस्कारी की लगातार शिकायत के बाद 5 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव के निर्देशन एवं एसडीओपी उमेश गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर अमरकंटक रोड ग्राम पंचायत सकरा के पास घेराबंदी कर पशुओं का अवैध तरीके से परिवहन कर बूचड़ खाने ले जाते समय पकडा गया। जिसके बाद ट्रक के आगे-आगे पॉयलेटिंग कर रहे चार पहिया वाहन मौके देख फरार हो गई। वहीं वाहन की तलाशी में वाहन के अंदर १६ नग पड़वा को क्रूरता पूर्वक भरे होने पर ट्रक चालक सहित एक अन्य आरोपी को मौके से गिरफ्तार करते हुए वाहन को जब्त किया गया। वहीं ट्रक की पॉयलेटिंग कर रहे 8 आरोपियों मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
यह है मामला
मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि 5 अगस्त की सुबह लगभग 7 बजे ग्राम पंचायत सकरा के पास ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 0966 में 4 नग पड़वा, 12 नग भैस जिसे क्रूरता पूर्वक लोड कर त्रिपाल लगाकर बूचड़ खाने उत्तर प्रदेश ले जाने की सूचना पर घेराबंदी कर ट्रक को रोका गया, जहां ट्रक में 18 नग भैस को अवैध तरीके लोड कर परिवहन किए जाने पर मौके दो आरोपियों जिनमें वाहन चालक शहन

वाज अहमद पिता इकबाल अहमद उम्र 26 वर्ष निवासी अकबरपुर एवं राम प्रसाद पिता रामखेलावन उम्र 25 वर्ष निवासी सकरा को मौके से गिरफ्तार करते हुए पशुओ को शोभा सिंह बंजारा को सुपुर्द करते हुए ट्रक को कोतवाली में खड़ा कराया गया है।
8 आरोपी हुए फरार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुओ की तस्करी में ट्रक के आगे-आगे पॉयलेटिंग करने के साथ पशु व्यापारियों एवं वाहन स्वामी सहित 8 आरोपी मौके से फरार हो गए। जिनमें पप्पू मुसलमान, पिंटू मुसलमान निवासी धनपुरी, अशोक नायक, शेरा नायक निवासी सकरा, शहजाद मुसलमान, आयुब मुसलमान  निवासी इलाहाबाद, भोला नायक उर्फ सरवन निवासी सकरा के खिलाफ म.प्र. पशु परीक्षण अधिनियम 1969 की धारा 6, 6क, 9, 10,11 घ, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 तथा वाहन स्वामी को भी 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं इस कार्यवाही में एएसआई मंगला दुबे, पी.डी. अंधवान का प्रयास सराहनीय रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...