https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

अवैध गिट्टी,रेत परिवहन करते पकड़े 3 ट्रैक्टर 1 हाईवा व 1 डम्फर

अनूपपुरकलेक्टर के निर्देशानुसार तथा उप संचालक (खनि प्रशासन) के मार्गदर्शन में कल बुधवार को देर रात खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटले व राहुल शाडि़ल ने अलग अलग क्षेत्रो में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 6 वाहनों को खनिजों के अवैध परिवहन के दौरान पकड़ा गया। राजेन्द्रग्राम में खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटले ने ग्राम लांघाटोला में वाहन क्र.एमपी 18 जीए 0775 अबैध बोल्डर परिवहन कर अनूपपुर ले जा रहा था। दूसरा ग्राम लेढऱा में 2 वाहन जिनमे डम्फर एमपी 65 एच 0258, हाईवा एमपी 65 एच 0275 अबैध गिट्टी परिवहन कर चचाई ले जा रहा था। जिस पर कार्यवाही करते हुए दोनों वाहनों को शासकीय अभिरक्षा थाना राजेन्द्रग्राम की सुपुर्दगी में दिया गया है। वही दूसरी ओर जैतहरी के ग्राम चोलना व पोंडी में तीन ट्रैक्टर अबैध रेत परिवहन करते पकड़ा गया जिनमें दो बिना नंबर का महिंद्रा और स्वराज ट्रैक्टर तीसरा ट्रेक्टर एमपी 65 एए 0917 पोंडी चौड़ी ले जा रहे तीनों वाहनों पर कार्यवाही कर टीवीसीएल कैम्प, जरियारी (चोलना) में खड़ा कराया गया। खनिज निरीक्षक का कहना है कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान तीनों वाहनों को एक साथ अवैध गिट्टी परिवहन करते पकड़ा गया है। जांच रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पिकनिक मनाने अमरकंटक गया युवक की रामघाट में डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट में स्नान करते समय जिले के पिपरिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास विश्वकर्मा की डूबने से मृत्यु हो गई। विक...