https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 27 अगस्त 2018

एक शिक्षिका के भरोसे 105 छात्र, मामला माध्यतमिक शाला कोडार का



एक शिक्षिका के भरोसे 105 छात्र, मामला माध्यतमिक शाला कोडार का 
अनूपपुर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत कोडार मे संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में 105 छात्र-छात्राएं अध्ययनतर है, जिनमें प्राथमिक शाला मे 67 एवं माध्यमिक शाला के 38 छात्र-छात्राओं को एक मात्र शिक्षिका गीता धुर्वे द्वारा शिक्षा दी जा रही है। वहीं विद्यालय भवन जर्जर हालत होने पर एक कमरे में सभी बच्चों को एक साथ बैठाकर शिक्षा दी जा रही है, वहीं शासन की इस योजनाओं में बैगा बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम कोडार विद्यालय मे दम तोड़ती देखी जा रही है।
शिक्षा विभाग की लापरवाही, बच्चे परेशान
प्रदेश शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। जो आदिवासी व बैगा क्षेत्र ग्राम कोडार के विद्यालय में देखा जा रहा है।
शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण बैगा व आदिवासी छात्र-छात्राएं खंडहर मे तब्दील हो चुके विद्यालय भवन में पढऩे को विवश है। वहीं दूसरी तरफ  शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षको को उनके मूल पदस्थापना से उनकी सुविधानुसार अन्य विद्यालयो में तैनात कर खाना पूर्ति की गई है।
योजनाओं का लगा पलीता
ग्राम पंचायत कोडार जैसे घने जंगलो के बीच तहसील मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर निवास करने वाले बैगा बाहुल्य क्षेत्र मे शिक्षा का यह स्तर नागण्य है। प्रदेश शासन द्वारा कई योजनाएं के माध्यम से संरक्षित जनजाति को मुख्य धारा से जोडने की बात कही गई। बैगा जाति के लोग वर्षो से वनभूमि पर रहते हुए अपनी जीवन शैली अन्य लोगो से भिन्न होती है ये अपने अनुवांशिक शिक्षा के आधार पर जीवनयापन करते है लेकिन मूलभूत सुविधाओ से वंचित संरक्षित बैगा जनजाति को अब तक शासन द्वारा मुख्य धारा से नही जोड पाई।
इनका कहना है
मैने कोडार का दौरा किया है, जहां एक शिक्षिका है। कल ही अन्य शिक्षको को कोडार विद्यालय भेजा जाएगा।
नयनभान सिंह, बीईओ पुष्पराजगढ़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़ अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने...